नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आज दिल्ली के 258 परीक्षा केंद्रों पर संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) यूजी परीक्षा का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्वी दिल्ली के स्वास्थ्य विहार स्थित भारती पब्लिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. सीयूईटी यूजी की तीसरी शिफ्ट की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां पर तीसरी शिफ्ट में सीयूईटी यूजी के अभ्यर्थियों की फिजिक्स और मैथ की परीक्षा थी.
परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि वे समय से परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे. लेकिन परीक्षा से मात्र 16 घंटे पहले एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र बदले जाने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा है. परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकले जैद ने बताया कि उन्हें फिजिक्स का पेपर आसान लगा, जबकि मैथ के प्रश्न कुछ कठिन लगे. हालांकि, उन्होंने दोनों पेपरों को अच्छी तरह से हल किया.
ये भी पढ़ें: CUET UG Exam 2024: परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाएं और क्या नहीं, जानें शिफ्ट टाइमिंग भी
जैद ने बताया कि पहले उन्होंने जब एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था तो उनका सेंटर जनकपुरी के एक स्कूल में पड़ा था. उसके बाद जब बुधवार शाम उन्होंने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तो उस पर परीक्षा केंद्र की जगह पूर्वी दिल्ली स्थित भारती पब्लिक स्कूल का नाम लिखा था. हालांकि, वह सुबह जल्दी ही 10 बजे मेट्रो से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए निकल गए थे, जिससे कि 2 घंटे का सफर करके वह मेट्रो से परीक्षा केंद्र पर 12 बजे पहुंच गए.
उन्होंने बताया कि वह द्वारका में रहते हैं. जब पहले एडमिट कार्ड में उनका परीक्षा केंद्र जनकपुरी में था तो वह उनके लिए थोड़ा नजदीक था. लेकिन, बाद में एनटीए द्वारा जो परीक्षा केंद्र बदला गया उससे आने में काफी समय लगा. समय की बर्बादी हुई. एनटीए को इस तरह की व्यवस्था में सुधार करना चाहिए. अंतिम समय पर एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र को नहीं बदला जाना चाहिए.
वहीं, अन्य छात्र सूबे सेहरावत ने बताया कि मैथ के प्रश्न ज्यादा लंबे थे. उन्हें हल करने में थोड़ा ज्यादा समय लगा. लेकिन, कोई दिक्कत नहीं हुई. इसी तरह फिजिक्स का पेपर आसान था. सूबे ने बताया कि उन्होंने पहले जो एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था उसमें उनका सेंटर कालकाजी था. लेकिन, आज सुबह जब उन्होंने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तो उनका सेंटर पूर्वी दिल्ली से स्वास्थ्य विहार के भारती पब्लिक स्कूल में दिया हुआ था. वह, पीतमपुरा से पेपर देने आए हैं.
मेट्रो से भी आने में डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय लगा. वह 2:30 बजे परीक्षा देने पहुंचे थे, क्योंकि 3 बजे परीक्षा शुरू थी. वहीं, द्वारका सेक्टर 8 से परीक्षा देने आई अनन्या ने बताया कि उनके भी एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र बदलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पहले जो एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था तो उनका सेंटर कालकाजी में बताया गया था और जब उन्होंने शाम को 7 बजे के बाद दोबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तो उनका सेंटर पूर्वी दिल्ली के स्वास्थ्य विहार स्थित भारती पब्लिक स्कूल में दिखाया गया. उन्हें मेट्रो से भी यहां तक आने में 2 घंटे का समय लगा. उन्होंने कहा कि मैं एनटीए से कहना चाहती हूं कि इस तरह की व्यवस्था न की जाए कि लास्ट मोमेंट में परीक्षा केंद्र बदल जाए. इससे बहुत से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. गर्मी का समय है बहुत दूर सेंटर पढ़ने की वजह से लंबा ट्रैवल करना पड़ता है. इसमें समय भी काफी खराब हुआ है.
ये भी पढ़ें: CUET UG 2024: दिल्ली में 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित, जानिए एग्जाम की नई तारीख