ETV Bharat / state

किसान भाइयों! गेहूं की सरकारी खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन 2 तरीकों से ऑनलाइन कराएं - GEHU KA MSP

योगी सरकार ने शुरू की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया. किसानों को भेजे जा रहे मैसेज.

गेहूँ की उपज पर समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल का लाभ
अब सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचें गेहूं पाए मुनाफा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2024, 1:01 PM IST

फिरोजाबाद : गेंहू की फसल बोने वाले किसानों के लिए यह खबर बेहद खास है. गेंहू की पैदावार करने वाले किसान अगर अपनी फसल को सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचना चाहते हैं, तो उनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया विपणन विभाग ने शुरू कर दी है और किसानों को इस संबंध में मैसेज भेजे जा रहे हैं.

जिला खाद्य विपणन अधिकारी विजेयता सिंह ने बताया कि आगामी रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं विक्रय के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा. इसके तहत, किसानों को अपना पंजीकरण खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर किसी जनसुविधा केंद्र या साइबर कैफे के माध्यम से करना होगा. इसके अलावा UP Kisan Mitra मोबाइल एप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं.

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे पंजीकरण के लिए अपनी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे फोटो, आधार कार्ड या पहचान पत्र, भू-लेख या खतौनी, और बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर प्रक्रिया में सम्मिलित हों. पंजीकरण के बाद किसान अपनी गेहूं की उपज पर समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि किसान भाइयों से अपील की है कि समय पर पंजीकरण प्रक्रिया में शामिल हो जाएं. इसमें देरी न करें. बता दें कि फिरोजाबाद जनपद प्रमुख रूप से गेंहू का उत्पादक क्षेत्र है. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस जिले में लगभग एक लाख हेक्टेयर जमीन पर गेंहू की खेती होती है. किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार एमएसपी तय करती है और उसी के अनुसार फसल की खरीद होती है. इस बार 2425 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है. किसानों को बाद में कोई दिक्कत न हो इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था अभी से शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें : साल 2024 में कई चुनौतियों से जूझता रहा बेसिक शिक्षा विभाग, इन 3 मामलों ने कराई फजीहत

फिरोजाबाद : गेंहू की फसल बोने वाले किसानों के लिए यह खबर बेहद खास है. गेंहू की पैदावार करने वाले किसान अगर अपनी फसल को सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचना चाहते हैं, तो उनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया विपणन विभाग ने शुरू कर दी है और किसानों को इस संबंध में मैसेज भेजे जा रहे हैं.

जिला खाद्य विपणन अधिकारी विजेयता सिंह ने बताया कि आगामी रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं विक्रय के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा. इसके तहत, किसानों को अपना पंजीकरण खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर किसी जनसुविधा केंद्र या साइबर कैफे के माध्यम से करना होगा. इसके अलावा UP Kisan Mitra मोबाइल एप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं.

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे पंजीकरण के लिए अपनी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे फोटो, आधार कार्ड या पहचान पत्र, भू-लेख या खतौनी, और बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर प्रक्रिया में सम्मिलित हों. पंजीकरण के बाद किसान अपनी गेहूं की उपज पर समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि किसान भाइयों से अपील की है कि समय पर पंजीकरण प्रक्रिया में शामिल हो जाएं. इसमें देरी न करें. बता दें कि फिरोजाबाद जनपद प्रमुख रूप से गेंहू का उत्पादक क्षेत्र है. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस जिले में लगभग एक लाख हेक्टेयर जमीन पर गेंहू की खेती होती है. किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार एमएसपी तय करती है और उसी के अनुसार फसल की खरीद होती है. इस बार 2425 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है. किसानों को बाद में कोई दिक्कत न हो इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था अभी से शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें : साल 2024 में कई चुनौतियों से जूझता रहा बेसिक शिक्षा विभाग, इन 3 मामलों ने कराई फजीहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.