ETV Bharat / state

B गैंग का आतंकः मुखर्जी नगर में ज्वेलरी शोरूम के बाहर दिनदहाड़े 6 राउंड फायरिंग, एक करोड़ की मांगी रंगदारी - FIRING OUTSIDE JEWELLERY SHOWROOM - FIRING OUTSIDE JEWELLERY SHOWROOM

मुखर्जी नगर में एक ज्वेलरी शोरूम के बाहर दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग की. दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने 6 राउंड फायरिंग की. एक पर्ची भी फेंकी है. जिसके जरिए एक करोड़ रुपए रंगदारी मांगी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ज्वेलरी शोरूम के बाहर फायरिंग
ज्वेलरी शोरूम के बाहर फायरिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2024, 9:52 AM IST

नई दिल्ली: मुखर्जी नगर में ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग की घटना सामने आई है. बदमाशों ने ज्वैलर से मांगी एक करोड़ की रंगदारी.एक करोड़ न देने पर जान से मारने की धमकी.मुखर्जी नगर में ज्वैलर्स पर फायरिंग की घटना.मोटरसाइकल सवार बदमाश फायरिंग करने के बाद पर्ची फेंक कर फरार हो गए.पर्ची में लिखी गई थी एक करोड़ की रंगदारी मांगने की बात. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की.

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली का मुखर्जी नगर इलाका शनिवार दोपहर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. व्यस्त सड़क और भीड़भाड़ वाले इलाके में बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलाईं. बदमाशों ने छह राउंड गोलियां चलाईं और फिर एक करोड़ की रंगदारी मांगी.

दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना
जानकारी के अनुसार, दो बदमाश बाइक पर सवार होकर दिनदहाड़े मुखर्जी नगर थाना इलाके के किंग्सवे कैंप स्थित सहगल ज्वेलरी शोरूम के बाहर पहुंचे बदमाशों ने शोरूम के बाहर से गोलियां चलानी शुरू कर दी. पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बदमाशों ने एक पर्ची फेंकी जिसमें बी गैंग लिखा हुआ था. साथ ही, उसमें लिखा था कि अगर अपनी जान बचाना चाहते हो तो एक करोड़ रुपए दे दो, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा. इसी के साथ उसे पर्ची में कुछ बदमाशों के नाम भी लिखे हुए थे. बी फॉर बवाना, बी फॉर बमबिंह ऐसे नाम पर्ची पर लिखे हैं. सूचना मुखर्जी नगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पर्ची देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाश बम्बिहा गैंग से ताल्लुक रखते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आजादपुर की तरफ फरार हो गए और फिर रिंग रोड से गीता कॉलोनी होते हुए पांडव नगर की तरफ भाग निकले.

फिलहाल, मुखर्जी नगर थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दिनदहाड़े एक करोड़ रुपए के रंगदारी मांगने की यह वारदात लोगों को परेशान कर रही है.

ये भी पढ़ेंः तिलक नगर इलाके में फेमस मिठाई की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली: मुखर्जी नगर में ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग की घटना सामने आई है. बदमाशों ने ज्वैलर से मांगी एक करोड़ की रंगदारी.एक करोड़ न देने पर जान से मारने की धमकी.मुखर्जी नगर में ज्वैलर्स पर फायरिंग की घटना.मोटरसाइकल सवार बदमाश फायरिंग करने के बाद पर्ची फेंक कर फरार हो गए.पर्ची में लिखी गई थी एक करोड़ की रंगदारी मांगने की बात. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की.

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली का मुखर्जी नगर इलाका शनिवार दोपहर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. व्यस्त सड़क और भीड़भाड़ वाले इलाके में बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलाईं. बदमाशों ने छह राउंड गोलियां चलाईं और फिर एक करोड़ की रंगदारी मांगी.

दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना
जानकारी के अनुसार, दो बदमाश बाइक पर सवार होकर दिनदहाड़े मुखर्जी नगर थाना इलाके के किंग्सवे कैंप स्थित सहगल ज्वेलरी शोरूम के बाहर पहुंचे बदमाशों ने शोरूम के बाहर से गोलियां चलानी शुरू कर दी. पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बदमाशों ने एक पर्ची फेंकी जिसमें बी गैंग लिखा हुआ था. साथ ही, उसमें लिखा था कि अगर अपनी जान बचाना चाहते हो तो एक करोड़ रुपए दे दो, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा. इसी के साथ उसे पर्ची में कुछ बदमाशों के नाम भी लिखे हुए थे. बी फॉर बवाना, बी फॉर बमबिंह ऐसे नाम पर्ची पर लिखे हैं. सूचना मुखर्जी नगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पर्ची देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाश बम्बिहा गैंग से ताल्लुक रखते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आजादपुर की तरफ फरार हो गए और फिर रिंग रोड से गीता कॉलोनी होते हुए पांडव नगर की तरफ भाग निकले.

फिलहाल, मुखर्जी नगर थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दिनदहाड़े एक करोड़ रुपए के रंगदारी मांगने की यह वारदात लोगों को परेशान कर रही है.

ये भी पढ़ेंः तिलक नगर इलाके में फेमस मिठाई की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.