ETV Bharat / state

' मैं खुद अपने भाई को पुलिस के हवाले कर दूंगा अगर..' पिंकू यादव के बचाव में उतरे RJD विधायक रीतलाल यादव - RJD MLA Ritlal Yadav - RJD MLA RITLAL YADAV

Firing On Patna AIIMS Security : पटना एम्स के सिक्योरिटी चीफ प्रेम नाथ रॉय पर फायरिंग मामले में आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर एफआईआर दर्ज हुआ है. इसको लेकर रीतलाल यादव ने सफाई देते हुए कहा कि 'मेरे भाई का नेचर ना इस तरह का था, ना है और ना होगा. पुलिस अगर संलिप्तता साबित कर देती है तो मैं खुद उसे पुलिस के हवाले कर दूंगा.'

RJD MLA Ritlal Yadav
आरजेडी विधायक रीतलाल यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2024, 4:45 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 5:30 PM IST

रीतलाल यादव ने किया अपने भाई का बचाव (ETV Bharat)

पटना: गुरुवार देर रात दानापुर क्षेत्र में पटना एम्स के सिक्योरिटी चीफ प्रेम नाथ रॉय की गाड़ी पर गोली चलाई गई थी. इसको लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है, जिसमें राजद के विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर भी आरोप लगाया गया है. इस मामले को लेकर राजद विधायक रीतलाल यादव ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि हमने अपने भाई को ऐसा संस्कार नहीं दिया है. वह किसी पर गोली नहीं चलवा सकता है.

रीतलाल यादव ने किया अपने भाई का बचाव: राजद विधायक रीतलाल यादव ने साफ-साफ कहा है कि इन सब मामले में कहीं भी मेरे भाई का कोई हाथ नहीं है. मेरा भाई, जब हम यहां नहीं रहते हैं तो लोगों से मिलता है जनता के कार्य को करता है, हो सकता है कि उसके सिक्योरिटी प्रमुख को किसी काम से उन्होंने फोन किया होगा. इसमें कोई भारी बात नहीं है, क्योंकि मेरे अनुपस्थिति में वह लोगों के बीच रहकर काम करता है.

"जिस तरह का आरोप लगाया जा रहा है वह बिल्कुल बुनियाद है. हमने अपने भाई को ऐसा संस्कार ही नहीं दिया है कि वह इस तरह का काम करे. आम जनता के बीच वह रहता है. जनता अगर किसी भी तरह की बात करती है तो निश्चित तौर पर इसको लेकर वह (पिंकू यादव) अधिकारियों से भी प्रशासन के लोगों से भी बात करता है. हमने पुलिस के अधिकारियों को भी कह दिया है कि वह इस मामले को ठीक से जांच करे."- रीतलाल यादव, राजद विधायक, दानापुर

पिंकू यादव की संलिप्तता से रीतलाल का इंकार: आरजेडी विधायक ने आगे कहा कि हमने पुलिस से आग्रह किया है कि जांच करके जो सच्चाई है वह सामने लाए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर जांच में हमारा भाई दोषी होगा तो मैं खुद पुलिस के समक्ष उसको हाजिर करूंगा. उन्होंने दावे के साथ कहा कि एम्स के सिक्योरिटी चीफ के ऊपर जो गोली चलाई गई है, उसमें कहीं से भी पिंकू यादव का कोई लेना-देना नहीं है.

क्या है पूरा मामला?: बता दें कि गुरुवार (22 अगस्त) देर रात एम्स के सिक्योरिटी चीफ की गाड़ी पर दानापुर क्षेत्र में खगौल फ्लाईओवर पर गोलीबारी की गई थी, जिसमें वो बाल-बाल बच गए. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. माना जा रहा है कि अपराधियों का मकसद सिर्फ चीफ को डराना था. इस मामले की जांच में रीतलाल यादव के भाई पिंकी यादव का नाम सामने आया है.

सिक्योरिटी चीफ ने आवेदन में कही ये बात: वहीं मामले को लेकर सिक्योरिटी इंजार्च ने खगौल थाने में लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि लगभग चार दिन पहले एक अननोन नंबर से उनको कॉल आया था. फोन करने वाले ने खुद को आरजेडी विधायक रीतलाल यादव का भाई पिंकू यादव बताया था. पिंकू यादव ने कुछ लोगों को सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी देने को कहा था और ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें- पटना एम्स के सिक्योरिटी अफसर पर फायरिंग, RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई पर FIR - Firing On Patna AIIMS Security

रीतलाल यादव ने किया अपने भाई का बचाव (ETV Bharat)

पटना: गुरुवार देर रात दानापुर क्षेत्र में पटना एम्स के सिक्योरिटी चीफ प्रेम नाथ रॉय की गाड़ी पर गोली चलाई गई थी. इसको लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है, जिसमें राजद के विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर भी आरोप लगाया गया है. इस मामले को लेकर राजद विधायक रीतलाल यादव ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि हमने अपने भाई को ऐसा संस्कार नहीं दिया है. वह किसी पर गोली नहीं चलवा सकता है.

रीतलाल यादव ने किया अपने भाई का बचाव: राजद विधायक रीतलाल यादव ने साफ-साफ कहा है कि इन सब मामले में कहीं भी मेरे भाई का कोई हाथ नहीं है. मेरा भाई, जब हम यहां नहीं रहते हैं तो लोगों से मिलता है जनता के कार्य को करता है, हो सकता है कि उसके सिक्योरिटी प्रमुख को किसी काम से उन्होंने फोन किया होगा. इसमें कोई भारी बात नहीं है, क्योंकि मेरे अनुपस्थिति में वह लोगों के बीच रहकर काम करता है.

"जिस तरह का आरोप लगाया जा रहा है वह बिल्कुल बुनियाद है. हमने अपने भाई को ऐसा संस्कार ही नहीं दिया है कि वह इस तरह का काम करे. आम जनता के बीच वह रहता है. जनता अगर किसी भी तरह की बात करती है तो निश्चित तौर पर इसको लेकर वह (पिंकू यादव) अधिकारियों से भी प्रशासन के लोगों से भी बात करता है. हमने पुलिस के अधिकारियों को भी कह दिया है कि वह इस मामले को ठीक से जांच करे."- रीतलाल यादव, राजद विधायक, दानापुर

पिंकू यादव की संलिप्तता से रीतलाल का इंकार: आरजेडी विधायक ने आगे कहा कि हमने पुलिस से आग्रह किया है कि जांच करके जो सच्चाई है वह सामने लाए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर जांच में हमारा भाई दोषी होगा तो मैं खुद पुलिस के समक्ष उसको हाजिर करूंगा. उन्होंने दावे के साथ कहा कि एम्स के सिक्योरिटी चीफ के ऊपर जो गोली चलाई गई है, उसमें कहीं से भी पिंकू यादव का कोई लेना-देना नहीं है.

क्या है पूरा मामला?: बता दें कि गुरुवार (22 अगस्त) देर रात एम्स के सिक्योरिटी चीफ की गाड़ी पर दानापुर क्षेत्र में खगौल फ्लाईओवर पर गोलीबारी की गई थी, जिसमें वो बाल-बाल बच गए. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. माना जा रहा है कि अपराधियों का मकसद सिर्फ चीफ को डराना था. इस मामले की जांच में रीतलाल यादव के भाई पिंकी यादव का नाम सामने आया है.

सिक्योरिटी चीफ ने आवेदन में कही ये बात: वहीं मामले को लेकर सिक्योरिटी इंजार्च ने खगौल थाने में लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि लगभग चार दिन पहले एक अननोन नंबर से उनको कॉल आया था. फोन करने वाले ने खुद को आरजेडी विधायक रीतलाल यादव का भाई पिंकू यादव बताया था. पिंकू यादव ने कुछ लोगों को सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी देने को कहा था और ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें- पटना एम्स के सिक्योरिटी अफसर पर फायरिंग, RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई पर FIR - Firing On Patna AIIMS Security

Last Updated : Aug 23, 2024, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.