ETV Bharat / state

रामगढ़ में अपराधियों ने ठेकेदार को मारी गोली, लेवी को लेकर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश - Firing in Ramgarh - FIRING IN RAMGARH

Contractor shot in Ramgarh. रामगढ़ में अपराधियों ने ठेकेदार को गोली मारी है. घायल अवस्था में उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. रेलवे द्वारा कराए जा रहे इंफ्रास्ट्रक्चर साइट पर काम कर रहे लोगों से अपराधियों ने मारपीट की और ठेकेदार को गोली मार दी. ये घटना पतरातू अंचल क्षेत्र की है.

Firing in Ramgarh Criminals Shot contractor
अस्पताल में इलाजरत घायल ठेकेदार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 2, 2024, 3:34 PM IST

रामगढ़ः जिला में पतरातू अंचल क्षेत्र के बरकाकाना और रेल थाना बरकाकाना क्षेत्र में अपराधियों दुसाहस दिखाया है. बरकाकाना सांकी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे की ओर से रूफ नेट (रॉक फॉल प्रोटेक्शन) का काम रेलवे विभाग द्वारा संवेदक से कराया जा रहा है. मंगलवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस चार अपराधियों ने आरव जीयो इंफ्रास्ट्रक्चर की साइट पर धावा बोलकर पहले इंचार्ज के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद प्रोपराइटर राजीव गुप्ता को गोली मारकर फरार हो गए. गोलीबारी की घटना के बाद मजदूरों और साइट पर काम कर रहे हैं कर्मियों ने राजीव गुप्ता को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है.

घटना की जानकारी देते परिजन और पीड़ित (ETV Bharat)

रामगढ़ में अपराधियों की धमक के कारण यहां काम कर रहे बड़े संवेदक काफी दहशत में हैं. क्योंकि अपराधी लगातार उनके कार्य स्थल पर जाकर उन्हें धमका रहे हैं और लेवी की मांग कर रहे हैं. लेवी नहीं देने पर अब गोली भी मार रहे हैं और इसका जीता जाता उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला. सिधवार से सांकी के बीच में चट्टान गिरने के कारण रेल परिचालन बाधित हो रही थी जिसके कारण रेलवे ने चट्टान ना गिरे उसके लिए रॉक फॉल प्रोटेक्शन (रूफ नेट) का काम करवाया जा रहा है और रॉक फॉल प्रोटेक्शन (रूफ नेट) का काम गरवारे टेक्निकल फाइबरस लिमिटेड पुणे की कंपनी ने लिया है और वहां आरव जियो इंफ्रास्ट्रक्चर (Aarav Geo Infrastructure) नामक कंपनी रॉक फॉल प्रोटेक्शन (रूफ नेट) लगाने का काम कर रही है.

इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार को जैसे ही काम शुरू हुआ वैसे ही चार की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी कार्य स्थल पर पहुंचे. वहां सुपरवाइजर को पिस्टल दिखाकर वहां काम कर रहे मशीन को बंद कर दिया. इसके बाद मजदूरों को काम रोकने की बात कहकर सुपरवाइजर राघवेंद्र के साथ पिस्टल तानकर मारपीट करने लगे और मालिक का मोबाइल नंबर मांगने लगे.

इसी बीच आरव जियो इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोपराइटर राजीव गुप्ता वहां पहुंचे और फिर अपराधियों के साथ धक्का मुक्की होने लगी. इसी बीच एक अपराधी ने पीछे से उनकी कमर में बंदूक सटाकर गोली मार दी और वहां से चारों अपराधी फरार हो गए. गोली लगने के बाद राजीव गुप्ता वहीं गिर पड़े और फिर आननफानन में उनके भाई और कर्मियों ने उन्हें गाड़ी में लेकर निजी नर्सिंग होम लेकर आए. हालांकि उनकी स्थिति अभी स्टेबल बनी हुई है लेकिन गोली अभी भी उनकी जांघ में फंसी हुई है.

प्रोपराइटर के भाई राघवेंद्र ने बताया कि पहाड़ की ओर से चार दुबले पतले लोग कार्य स्थल पर पहुंचे और पहले जनरेटर बंद कराया और फिर उनके साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद मजदूरों को दूर जाने को कहा और चारों ओर से घेरकर उनके साथ मारपीट करने लगे, मालिक का मोबाइल नंबर देने का विरोध किया तो चारों ओर से उन लोगों ने कसकर पड़कर मारा और मारपीट की. उन चारों के हाथों में पिस्टल था.

वहीं जख्मी ठेकेदार ने घटना को लेकर कहा कि वे अपने भाई राघवेंद्र को फोन कर रहे थे तो किसी ने रिस्पांस नहीं दिया तो वो खुद साइट पर पहुंचे. यहां देखा कि तो देखा कि उनके सुपरवाइजर भाई राघवेंद्र को चार लोग पीट रहे हैं राजीव भी उन चारों से जाकर भिड़ गए और इनके साथ भी धक्का मुक्की और मारपीट होने लगी. इसी बीच पीछे से एक अपराधी ने मेरी कमर से सटाकर गोली मार दी और वह गिर पड़े. इसके बाद चारों अपराधी जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते पहाड़ होकर फरार हो गए. गोली लगने के बाद खून ज्यादा बह रहा था जिसके कारण उनके भाई सुपरवाइजर और मजदूरों ने कंपनी की गाड़ी मंगवा कर मुझे निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले आए.

पूरे मामले में बरकाकाना थाना प्रभारी अख्तर अली ने कहा कि अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है पूरी जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस पूरे मामले में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. एक टीम को घायल से स्टेटमेंट लेने के लिए और पूरी घटना की जानकारी लेने के लिए भेजा गया है. इस वारदात में जो भी अपराधकर्मी शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम भी बनाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- लातेहार के तुबेद कोलियरी के कांटा घर के पास अज्ञात अपराधियों ने की गोलीबारी, एक कर्मी को लगी गोली - Firing in Tubed Colliery

इसे भी पढ़ें- रांची में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, दुकान मालिक को मारी गोली, अपराधी फरार

इसे भी पढ़ें- रिश्तेदारों के बीच झगड़ा देख रहे नाबालिग को लगी गोली, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में - Firing in Palamu

रामगढ़ः जिला में पतरातू अंचल क्षेत्र के बरकाकाना और रेल थाना बरकाकाना क्षेत्र में अपराधियों दुसाहस दिखाया है. बरकाकाना सांकी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे की ओर से रूफ नेट (रॉक फॉल प्रोटेक्शन) का काम रेलवे विभाग द्वारा संवेदक से कराया जा रहा है. मंगलवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस चार अपराधियों ने आरव जीयो इंफ्रास्ट्रक्चर की साइट पर धावा बोलकर पहले इंचार्ज के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद प्रोपराइटर राजीव गुप्ता को गोली मारकर फरार हो गए. गोलीबारी की घटना के बाद मजदूरों और साइट पर काम कर रहे हैं कर्मियों ने राजीव गुप्ता को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है.

घटना की जानकारी देते परिजन और पीड़ित (ETV Bharat)

रामगढ़ में अपराधियों की धमक के कारण यहां काम कर रहे बड़े संवेदक काफी दहशत में हैं. क्योंकि अपराधी लगातार उनके कार्य स्थल पर जाकर उन्हें धमका रहे हैं और लेवी की मांग कर रहे हैं. लेवी नहीं देने पर अब गोली भी मार रहे हैं और इसका जीता जाता उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला. सिधवार से सांकी के बीच में चट्टान गिरने के कारण रेल परिचालन बाधित हो रही थी जिसके कारण रेलवे ने चट्टान ना गिरे उसके लिए रॉक फॉल प्रोटेक्शन (रूफ नेट) का काम करवाया जा रहा है और रॉक फॉल प्रोटेक्शन (रूफ नेट) का काम गरवारे टेक्निकल फाइबरस लिमिटेड पुणे की कंपनी ने लिया है और वहां आरव जियो इंफ्रास्ट्रक्चर (Aarav Geo Infrastructure) नामक कंपनी रॉक फॉल प्रोटेक्शन (रूफ नेट) लगाने का काम कर रही है.

इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार को जैसे ही काम शुरू हुआ वैसे ही चार की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी कार्य स्थल पर पहुंचे. वहां सुपरवाइजर को पिस्टल दिखाकर वहां काम कर रहे मशीन को बंद कर दिया. इसके बाद मजदूरों को काम रोकने की बात कहकर सुपरवाइजर राघवेंद्र के साथ पिस्टल तानकर मारपीट करने लगे और मालिक का मोबाइल नंबर मांगने लगे.

इसी बीच आरव जियो इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोपराइटर राजीव गुप्ता वहां पहुंचे और फिर अपराधियों के साथ धक्का मुक्की होने लगी. इसी बीच एक अपराधी ने पीछे से उनकी कमर में बंदूक सटाकर गोली मार दी और वहां से चारों अपराधी फरार हो गए. गोली लगने के बाद राजीव गुप्ता वहीं गिर पड़े और फिर आननफानन में उनके भाई और कर्मियों ने उन्हें गाड़ी में लेकर निजी नर्सिंग होम लेकर आए. हालांकि उनकी स्थिति अभी स्टेबल बनी हुई है लेकिन गोली अभी भी उनकी जांघ में फंसी हुई है.

प्रोपराइटर के भाई राघवेंद्र ने बताया कि पहाड़ की ओर से चार दुबले पतले लोग कार्य स्थल पर पहुंचे और पहले जनरेटर बंद कराया और फिर उनके साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद मजदूरों को दूर जाने को कहा और चारों ओर से घेरकर उनके साथ मारपीट करने लगे, मालिक का मोबाइल नंबर देने का विरोध किया तो चारों ओर से उन लोगों ने कसकर पड़कर मारा और मारपीट की. उन चारों के हाथों में पिस्टल था.

वहीं जख्मी ठेकेदार ने घटना को लेकर कहा कि वे अपने भाई राघवेंद्र को फोन कर रहे थे तो किसी ने रिस्पांस नहीं दिया तो वो खुद साइट पर पहुंचे. यहां देखा कि तो देखा कि उनके सुपरवाइजर भाई राघवेंद्र को चार लोग पीट रहे हैं राजीव भी उन चारों से जाकर भिड़ गए और इनके साथ भी धक्का मुक्की और मारपीट होने लगी. इसी बीच पीछे से एक अपराधी ने मेरी कमर से सटाकर गोली मार दी और वह गिर पड़े. इसके बाद चारों अपराधी जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते पहाड़ होकर फरार हो गए. गोली लगने के बाद खून ज्यादा बह रहा था जिसके कारण उनके भाई सुपरवाइजर और मजदूरों ने कंपनी की गाड़ी मंगवा कर मुझे निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले आए.

पूरे मामले में बरकाकाना थाना प्रभारी अख्तर अली ने कहा कि अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है पूरी जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस पूरे मामले में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. एक टीम को घायल से स्टेटमेंट लेने के लिए और पूरी घटना की जानकारी लेने के लिए भेजा गया है. इस वारदात में जो भी अपराधकर्मी शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम भी बनाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- लातेहार के तुबेद कोलियरी के कांटा घर के पास अज्ञात अपराधियों ने की गोलीबारी, एक कर्मी को लगी गोली - Firing in Tubed Colliery

इसे भी पढ़ें- रांची में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, दुकान मालिक को मारी गोली, अपराधी फरार

इसे भी पढ़ें- रिश्तेदारों के बीच झगड़ा देख रहे नाबालिग को लगी गोली, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में - Firing in Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.