पटनाः राजधानी पटना में अपराधियों के दुस्साहस बढ़े हुए हैं. अक्सर बात-बात पर गोली चलाये जाने के मामले सामने आ रहे हैं. कंकड़बाग थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात आपसी विवाद के बाद गोली चला दी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जाता है आईपीएल के मैचों में सट्टा लगाने के विवाद में गोलीबारी की घटना हुई.
क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार कुछ सट्टेबाज जुटे थे. उनके बीच आपसी विवाद हुआ. इसके बाद एक पक्ष ने गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं. गोलीबारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इसके अलावा एक बाइक, चार पहिया वाहन और एक खोखा बरामद किया गया. हिरासत में लिये गये व्यक्ति से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: पुलिस के अनुसार मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. पुलिस इस घटना में शामिल लोगों की पहचान के लिए प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि सट्टेबाजी में शामिल लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की मानें तो मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया है. बता दें कि आईपीएल के मैचों के दौरान सट्टेबाजी की शिकायत मिल रही थी.
"शुक्रवार को देर रात गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाले जा रहे हैं."- स्वीटी सहरावत, एएसपी, सदर पटना