नालंदाः बिहार के नालंदा में हत्या का मामला सामने आया है. बेखौफ बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र गोलापुर गांव का है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई है.
पानी को लेकर विवादः घटना रविवार की शाम की है. मृतक की पहचान विनोद यादव (50) के रूप में हुई है. मृतक का भाई रूदल यादव ने बताया कि सुबह में खेत पटवन के दौरान पास में मकान बना रहे घर के मालिक ने दीवार पटवन के लिए पानी की मांग की तो उन्होंने पानी दे दिया. इसी बात को लेकर बोरिंग वालों से कहासुनी हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर वहां से हटा दिया.
घर में घुसकर फायरिंगः रविवार की शाम घर में बैठे थे इसी दौरान आधा दर्जन बदमाश घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. विनोद प्रसाद को दो गोली लग गई. गोली की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना की गश्तीदल पुलिस ने आनन-फानन में पुलिस वैन से मृतक विनोद प्रसाद को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
"पानी को लेकर विवाद हुआ था. इसी में गोली मारकर हत्या कर दी. दिन में झगड़ा हुआ था तो हमलोगों ने शांत कराया था. इसके बाद शाम में घटना को अंजाम दिया गया है." -रूदल यादव, मृतक का भाई
छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना की पुलिस और सदर डीएसपी नूरुल हक पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि पानी देने को लेकर विवाद में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच कर रही है.
"एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है. पानी के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -नूरुल हक, सदर डीएसपी, नालंदा
यह भी पढ़ेंः नालंदा में बिजली का तार लगाने के विवाद में फायरिंग, 4 ग्रामीण जख्मी, 1 की हालत नाजुक - firing in nalanda