ETV Bharat / state

मंत्री जी, रुकिए और फिर शुरू कर दी फायरिंग, मुजफ्फरपुर में ABVP के नगर महामंत्री पर जानलेवा हमला - firing in Muzaffarpur - FIRING IN MUZAFFARPUR

Criminals Opened Fire In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधी ने एबीवीपी के नगर महामंत्री पर फायरिंग कर उनकी हत्या करने की कोशिश की है. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया.

मुजफ्फरपुर में गोलीबारी
मुजफ्फरपुर में गोलीबारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 7:30 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर महामंत्री अभिनव राज पर शुक्रवार देर शाम गोलीबारी की गई. अभिनव अपने मित्र के साथ बाइक पर थे, इसी दौरान अपराधियों ने पहले उन्हें पुकारा और फिर फायरिंग करने लगे. हालांकि, गोलीबारी की घटना में अभिनव बाल-बाल बच गए. पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के मधौल मठ के समीप का है.

पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत: घटना को लेकर अभिनव ने बाइक सवार एक अपराधी के द्वारा नाम लेकर रुकने और गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पीड़ित ने सदर थाने पहुंच कर घटना के संबंध में लिखित शिकायत दी है. इसमें उन्होंने बताया है कि वह मूल रूप से सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नया टोला स्थित प्रांतीय कार्यालय में रहकर पढ़ाई करते हैं.

दोस्त के साथ जारहे थे अभिनव: बताया कि वह अपने दोस्त सौरभ कुमार की बहन से मिलने के लिए जा रहे थे. उसके साथ बाइक पर उसका दूसरा दोस्त मयंक कुमार भी था. जैसे ही वह मधौल मठ के पास पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए एक अपराधी ने पहले उसे आवाज देकर रोकने की कोशिश की, और फिर पिस्टल निकाल कर उनके ऊपर गोली चलायी. इसमें वह बाल-बाल बच गये.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का मुआयना भी किया, जहां से पुलिस को एक खोखा भी मिला है. इधर अभिनव राज ने विवि राजनीति में सक्रिय रहने के कारण पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर गोलीबारी करने की बात कही है. इसमें आधा दर्जन को नामजद व दस अज्ञात को आरोपी बनाया है. वहीं पुलिस आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें: गया में ताबड़तोड़ फायरिंग, 72 साल के बुजुर्ग की हत्या, युवक की स्थिति चिंताजनक - Firing In Gaya

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर महामंत्री अभिनव राज पर शुक्रवार देर शाम गोलीबारी की गई. अभिनव अपने मित्र के साथ बाइक पर थे, इसी दौरान अपराधियों ने पहले उन्हें पुकारा और फिर फायरिंग करने लगे. हालांकि, गोलीबारी की घटना में अभिनव बाल-बाल बच गए. पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के मधौल मठ के समीप का है.

पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत: घटना को लेकर अभिनव ने बाइक सवार एक अपराधी के द्वारा नाम लेकर रुकने और गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पीड़ित ने सदर थाने पहुंच कर घटना के संबंध में लिखित शिकायत दी है. इसमें उन्होंने बताया है कि वह मूल रूप से सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नया टोला स्थित प्रांतीय कार्यालय में रहकर पढ़ाई करते हैं.

दोस्त के साथ जारहे थे अभिनव: बताया कि वह अपने दोस्त सौरभ कुमार की बहन से मिलने के लिए जा रहे थे. उसके साथ बाइक पर उसका दूसरा दोस्त मयंक कुमार भी था. जैसे ही वह मधौल मठ के पास पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए एक अपराधी ने पहले उसे आवाज देकर रोकने की कोशिश की, और फिर पिस्टल निकाल कर उनके ऊपर गोली चलायी. इसमें वह बाल-बाल बच गये.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का मुआयना भी किया, जहां से पुलिस को एक खोखा भी मिला है. इधर अभिनव राज ने विवि राजनीति में सक्रिय रहने के कारण पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर गोलीबारी करने की बात कही है. इसमें आधा दर्जन को नामजद व दस अज्ञात को आरोपी बनाया है. वहीं पुलिस आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें: गया में ताबड़तोड़ फायरिंग, 72 साल के बुजुर्ग की हत्या, युवक की स्थिति चिंताजनक - Firing In Gaya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.