पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना के एकता नगर में देर शाम भूमि विवाद में जमकर गोलीबारी हुई. बताया जाता है कि विवाद खड़ा करने वालों ने चारदिवारी भी गिरा दी. यह एक पक्ष ने रविवार को कई दर्जन लोगों को खड़ा कर चारदिवारी कर लिया था. जिसकी शिकायत करने दूसरा पक्ष थाना पहुंचा, जहां उसे रोक कर तीन घंटे तक रखा गया.
पटना में जमीन विवाद: बताया जाता है कि एकता नगर में मनोज गुप्ता और अखिलश ने रविवार को विवादित जमीन पर चारदिवारी किया था. जमीन विवाद की सुनवाई शनिवार को थाना में लगने वाले जनता अदालत में हुई थी और वहां मौजूद अंचलाधिकारी के प्रतिनिधियों ने दोनों पक्षों को कहा था कि ऊपरी न्यायालय में जायें, यह रसीद रद्द कराने का मामला है.
न्यायालय में जाने के बजाय कर दी चारदिवारी: जिसके बाद एक पक्ष की ओर से अखिलेश और मनोज के द्वारा दूसरे दिन जमीन पर चारदिवारी शुरू कर दी गई. जिसके बाद दूसरे पक्ष से रंजन रविवार को चारदिवारी होने की सूचना देने थाना में पहुंचा. जहां उसने आवेदन दिया, मगर पुलिस ने तीन घंटे उसे थाना में बिठाए रखा और उधर चारदिवारी हो गई.
दूसरे पक्ष ने चारदिवारी गिरा कर की गोलीबारी: जिसके बाद मिली जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष ने आवेश में आकर दहशत फैलाने के लिए चारदिवारी गिरा कर कई राउंड गोलीबारी की. मौके पर सूचना पाकर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है. आधा दर्जन राउंड गोली बारी होने की बात सामने आ रही है.
पुलिस का बयान: फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी ने कहा कि 'देर शाम तीन मोटर साइकिल पर रंजन, अपने कुछ लोगों के साथ पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलीबारी कर चारदिवारी को गिरा दिया. करीब आधे दर्जन राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है. गोलीबारी की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.'
ये भी पढ़ें: गया में बदमाशों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को मारी गोली, महिला की मौत