गुमलाः जिला के कामडारा थाना क्षेत्र में फायरिंग हुई है. जिसमें एक महिला समेत दो लोग जख्मी हुए हैं. रायकेरा टोंगरीटोली में अजीत गुड़िया नामक युवक ने अपनी सास लिच्छी मुंडाइन (58 वर्ष) और अपने साढू़ के 17 वर्षीय पुत्र के ऊपर देसी कट्टे से गोली चला दी. गोली उनके पैरों में लगी है. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए तब तक हमलावर युवक घटनास्थल से फरार हो गया.
फायरिंग की घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी और दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के रिम्स भेज दिया. इस वारदात को लेकर थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि आरोपी अजीत गुड़िया रनिया थाना क्षेत्र के गरई तोकेन का रहने वाला है. बुधवार की रात को एक देसी कट्टा व गोली के साथ अपने ससुराल पहुंचा था. किसी बात को लेकर उसका सास के साथ झगड़ा हो गया. इससे गुस्साए दामाद ने अपनी सास के पैर पर गोली चला दी, बचाव करने आये साढ़ू के पुत्र के पैर में भी अजीत ने गोली चला दी.
गुरुवार को कामडारा पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस की टीम ने यहां से देसी कट्टा से फायर चार गोली का खोखा बरामद किया है. घर की दीवार पर भी गोली लगने के निशान हैं. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक अजीत गुड़िया अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. जिस कारण पत्नी अपने पति से तलाक ले चुकी है. इसके बावजूद तलाकशुदा पत्नी को अपने पास भेजने के लिए अजीत गुड़िया उसकी माता और भाई पर लगातार दबाव डालता था. बता दें कि आरोपी अजीत गुड़िया की पत्नी वर्तमान में मुंबई में रहती है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो के बेरमो बाजार में दिनदाहाड़े अपराधियों ने की फायरिंग, वारदात के बाद व्यवसायियों में दहशत - Firing in Bokaro
इसे भी पढ़ें- कोयला खदान में ड्राइवर और निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट, गार्ड ने की हवाई फायरिंग - Fight in coal mine
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में अपराधियों ने घर में घुसकर तीन लोगों को मारी गोली, पुलिस ने शुरू की छापेमारी - Firing in Jamshedpur