गया : बिहार के गया में बैखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, एक युवक को भी गोली मार दी गई. घायल युवक को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन अपराधियों द्वारा अंजाम दी गई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. घटना की जानकारी के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही कार्रवाई में जुट गई.
गया में गोलीबारी : यह घटना गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि गया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत न्यू अबगिला पहाड़तल्ली पर दर्जन भर की संख्या में हथियार से लैस अपराधी अचानक पहुंच गए. अपराधियों ने न्यू अबगिला पहाड़ी पर पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस क्रम में दो लोगों को गोली लगी. कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. आधे घंटे तक दहशत में इलाके में दहशत का माहौल रहा.
गोली लगने से बुजुर्ग की मौत, युवक गंभीर : दो लोगों को गोली लगने की बात बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मोहम्मद सलाउद्दीन (72 वर्ष) के रूप में की गई है. वहीं, गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है, जिसका नाम मोहम्मद महबूब बताया जाता है. मोहम्मद महबूब को गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
''न्यू अबगिल्ला पहाड़तल्ली पर कुछ अपराधी पहुंचे थे. अपराधियों की गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगी है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, दूसरे का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.''- रघुनाथ, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल
ये भी पढ़ें :-
गया में जमीन विवाद में कई राउंड फायरिंग, एक युवक के पेट में लगी गोली