ETV Bharat / state

रांची में जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग और बवाल, गुस्साए ग्रामीणों ने माफिया को खदेड़ा - Firing over land

Firing by mafia over land grab. रांची में जमीन को लेकर फायरिंग हुई है. पंडरा ओपी क्षेत्र में जमीन पर अवैध रूप से कब्जा पाने को लेकर माफिया द्वारा फायरिंग की गयी. इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर उन लोगों के खदेड़ कर भगा दिया.

Firing by mafia over land grab in Ranchi
रांची में जमीन विवाद को लेकर हंगामा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2024, 3:22 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में जमीन माफिया के द्वारा कब्जे को लेकर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि बाजरा इलाके में जमीन कब्जा करने के नीयत से आए माफिया के द्वारा फायरिंग की गई है.

रांची में जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग और बवाल (ETV Bharat)

जमीन पर कब्जे के लिए फायरिंग

जमीन माफिया रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित एक कीमती जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं. अवैध कब्जे को लेकर जमीन माफिया के द्वारा लगातार महिला गैंग और दूसरे असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर काम किया जा रहा था. जबकि ग्रामीण लगातार जमीन माफिया का विरोध कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को 50 से अधिक की संख्या में जमीन माफिया के पक्ष में कुछ महिलाएं और असामाजिक तत्व बाजरा स्थित जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे. जब ग्रामीणों ने जमीन माफिया का विरोध किया, इसके बाद जमीन माफिया की तरफ से ग्रामीणों के ऊपर फायरिंग की गई. फायरिंग से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने जमीन माफिया के पक्ष में आए लोगों को खदेड़ा और जमकर पीटा भी. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जमीन माफिया के पक्ष में आए लोग मौके से फरार हो गए.

गांव वालों ने जारी किया वीडियो

वहीं मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा जमीन माफिया द्वारा की गई फायरिंग का वीडियो भी जारी किया गया है. वीडियो में भगदड़ की जैसी स्थिति दिख रही है और रुक-रुककर गोलियां भी चल रही हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि जमीन माफिया के द्वारा उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसका वह विरोध कर रहे हैं.

मामले में जांच जारी

इस मामले को लेकर रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से लिखित शिकायत दी जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा जारी किए गये वीडियो फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है ताकि भू माफिया की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में फायरिंग, जमीन विवाद में युवक को मारी गोली

इसे भी पढ़ें- जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़े पति-पत्नी, जमकर हुई मारपीट, मामला पहुंचा थाने - Husband and wife fight

इसे भी पढ़ें- दुमका में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीटः एक की मौत, चार महिलाएं घायल - Murder in Dumka

रांचीः राजधानी रांची में जमीन माफिया के द्वारा कब्जे को लेकर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि बाजरा इलाके में जमीन कब्जा करने के नीयत से आए माफिया के द्वारा फायरिंग की गई है.

रांची में जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग और बवाल (ETV Bharat)

जमीन पर कब्जे के लिए फायरिंग

जमीन माफिया रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित एक कीमती जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं. अवैध कब्जे को लेकर जमीन माफिया के द्वारा लगातार महिला गैंग और दूसरे असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर काम किया जा रहा था. जबकि ग्रामीण लगातार जमीन माफिया का विरोध कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को 50 से अधिक की संख्या में जमीन माफिया के पक्ष में कुछ महिलाएं और असामाजिक तत्व बाजरा स्थित जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे. जब ग्रामीणों ने जमीन माफिया का विरोध किया, इसके बाद जमीन माफिया की तरफ से ग्रामीणों के ऊपर फायरिंग की गई. फायरिंग से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने जमीन माफिया के पक्ष में आए लोगों को खदेड़ा और जमकर पीटा भी. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जमीन माफिया के पक्ष में आए लोग मौके से फरार हो गए.

गांव वालों ने जारी किया वीडियो

वहीं मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा जमीन माफिया द्वारा की गई फायरिंग का वीडियो भी जारी किया गया है. वीडियो में भगदड़ की जैसी स्थिति दिख रही है और रुक-रुककर गोलियां भी चल रही हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि जमीन माफिया के द्वारा उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसका वह विरोध कर रहे हैं.

मामले में जांच जारी

इस मामले को लेकर रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से लिखित शिकायत दी जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा जारी किए गये वीडियो फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है ताकि भू माफिया की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में फायरिंग, जमीन विवाद में युवक को मारी गोली

इसे भी पढ़ें- जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़े पति-पत्नी, जमकर हुई मारपीट, मामला पहुंचा थाने - Husband and wife fight

इसे भी पढ़ें- दुमका में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीटः एक की मौत, चार महिलाएं घायल - Murder in Dumka

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.