ETV Bharat / state

रावण के पुतले में आग लगाने से पहले पटाखा ब्लास्ट, आग के गोले से बाल-बाल बचे BJP विधायक

बिहार के सारण में रावण दहन में पटाखा ब्लास्ट हो गया. मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. बीजेपी विधायक झुलसने से बाल-बाल बच गए.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2024, 1:46 PM IST

सारणः बिहार के छपरा में रावन दहण के दौरान बड़ा हादसा टल गया, वरना बीजेपी विधायक सहित कई लोग झुलस जाते. छपरा के तरैया में शनिवार की शाम भारतीय जनता पार्टी के विधायक जनक सिंह द्वारा रावण दहन कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी जलाई जा रही थी. अचानक आतिशबाजी में विस्फोट हो गया. इस अफरा तफरी मच गई. तरैया के भाजपा विधायक जनक सिंह वहां से अपनी जान बचाकर भागे.

गार्ड ने बचायी जानः रावण दहन कार्यक्रम में भाजपा विधायक उद्घाटन करने पहुंचे थे. जैसे ही आतिशबाजी लेकर रावण पुतला के समीप आग लगाने के लिए पहुंचे कि अचानक से विस्फोट हो गया. आग का गोला उठने लगा. आसपास खड़े लोग जल्दी में पीछे हटे. मौजूद गार्ड ने विधायक को किसी तरह झुलसने से बचाया. आग लगते ही पटाखा तेजी से आवाज करने लगा.

सारण में पटाखा ब्लास्ट (ETV Bharat)

सभी लोग सुरक्षितः हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. विधायक जनक सिंह को भी कोई जख्म नहीं है. विधायक पूरी तरह से ठीक हैं. हालांकि उसके बाद तरैया में रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. लेकिन थोड़ी देर के लिए वहां पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया था.

सांसद पप्पू यादव के साथ भी घटनाः बता दें कि पूर्णिया में सांसद पप्पू यादव के साथ भी घटना हो गया है. रावण दहण के दौरान अचानक पटाखा ब्लास्ट हो गया जिससे सांसद की आंख में बारूद घुस गया है. इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी.

यह भी पढ़ेंः पूर्णिया में रावण वध के दौरान बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, आंख में घुसा बारूद

सारणः बिहार के छपरा में रावन दहण के दौरान बड़ा हादसा टल गया, वरना बीजेपी विधायक सहित कई लोग झुलस जाते. छपरा के तरैया में शनिवार की शाम भारतीय जनता पार्टी के विधायक जनक सिंह द्वारा रावण दहन कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी जलाई जा रही थी. अचानक आतिशबाजी में विस्फोट हो गया. इस अफरा तफरी मच गई. तरैया के भाजपा विधायक जनक सिंह वहां से अपनी जान बचाकर भागे.

गार्ड ने बचायी जानः रावण दहन कार्यक्रम में भाजपा विधायक उद्घाटन करने पहुंचे थे. जैसे ही आतिशबाजी लेकर रावण पुतला के समीप आग लगाने के लिए पहुंचे कि अचानक से विस्फोट हो गया. आग का गोला उठने लगा. आसपास खड़े लोग जल्दी में पीछे हटे. मौजूद गार्ड ने विधायक को किसी तरह झुलसने से बचाया. आग लगते ही पटाखा तेजी से आवाज करने लगा.

सारण में पटाखा ब्लास्ट (ETV Bharat)

सभी लोग सुरक्षितः हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. विधायक जनक सिंह को भी कोई जख्म नहीं है. विधायक पूरी तरह से ठीक हैं. हालांकि उसके बाद तरैया में रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. लेकिन थोड़ी देर के लिए वहां पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया था.

सांसद पप्पू यादव के साथ भी घटनाः बता दें कि पूर्णिया में सांसद पप्पू यादव के साथ भी घटना हो गया है. रावण दहण के दौरान अचानक पटाखा ब्लास्ट हो गया जिससे सांसद की आंख में बारूद घुस गया है. इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी.

यह भी पढ़ेंः पूर्णिया में रावण वध के दौरान बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, आंख में घुसा बारूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.