ETV Bharat / state

गर्मी में शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण, अजमेर में डेयरी बूथ में आग से भभका सिलेंडर, अलवर में छप्पर जले - FIRE INCIDENTS IN AJMER AND ALWAr

भीषण गर्मी के चलते इन दिनों अग्निकांड की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं. बिजली के उपकरणों पर लोड पड़ने पर इनमें शॉर्ट सर्किट हो रहा है. इससे आग लग रही है. ऐसी ही दो घटनाएं अजमेर व अलवर में हुई. शॉर्ट सर्किट के कारण अजमेर के एक डेयरी बूथ पर सिलेंडर भभक गया, जबकि अलवर के बानूसर में एक किसान के तीन छप्पर जल गए. हालांकि दोनों ही हादसों में बड़ी जनहानि टल गई.

FIRE INCIDENTS IN AJMER AND ALWAr
गर्मी में शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण (photo etv bharat ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 6:14 PM IST

गर्मी में शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण (video etv bharat ajmer)

अजमेर. वैशाली नगर स्थित एक डेयरी बूथ में मंगलवार को आग लगने से हड़कंप मच गया.बूथ के डी फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से होने बूथ पर आग लगी. इस आग से बूथ में रखा गैस सिलेंडर भभक गया. कुछ ही देर में बूथ में रखा सारा सामान आग की चपेट में आ गया. बूथ में गैस सिलेंडर होने से इलाके में दहशत फैल गई. दमकल कर्मियों ने गैस सिलेंडर को तुरंत बाहर निकालकर उसमें लगी आग पर काबू पा लिया, अन्यथा गैस सिलेंडर फटने से बड़ी घटना भी हो सकती थी.

एसडीएम शिवाक्षी खांडल ने बताया कि डेयरी बूथ के डी फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से होने आग लगी. तेज गर्मी के चलते गैस चूल्हे और सिलेंडर के बीच के पाइप ने भी आग पकड़ ली. इससे आग ने विकराल रूप ले लिया. उठती हुई लपटों को देखकर लोग सहम गए. लोगों को अंदेशा था कि गैस सिलेंडर आग के बाद फट सकता है. इस डर के मारे डेयरी बूथ से 100 मीटर की परिधि तक के लोग घरों और दुकानों से दूर हो गए.सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने तुरंत डेयरी बूथ से भभक रहे गैस सिलेंडर को बाहर निकाला और उसमें लगी आग पर काबू पा लिया. गैस सिलेंडर से आग बुझाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

पढ़ें: ईटों से भरा ट्रेलर पलटने से लगी आग, जिंदा जला चालक

हादसा उस वक्त हुआ जब देरी बूथ संचालक चाय देने के लिए कहीं गया हुआ था. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम शिवाक्षी खांडल भी मौके पर पहुंची. खांडल ने बताया कि डेयरी बूथ में अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था. इस मामले में जांच की जाएगी. रसद विभाग को घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन डेयरी बूथ में रखा हुआ सारा सामान जल गया. बता दें कि शहर में गर्मी के कारण ​आग की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं. शहर में 2 दिन पहले ही रेलवे स्टेशन के सामने रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर फटने से तीन दुकानों में आग लग गई थी. जांच में सामने आया था कि यहां भी घरेलू गैस सिलेंडर का दुरुपयोग किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख

अलवर में शॉर्ट सर्किट से कच्चे छप्परों में लगी आग: वहीं, अलवर जिले के बानसूर में शॉर्ट सर्किट से तीन कच्चे छप्परों में आग गई, जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया. किसान भी आग की चपेट में आ गया. इसको इलाज के लिए बानसूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सरपंच मुकेश जिलोवा ने बताया ​कि आग बानसूर के गांव रामपुर में पुरसाला की ढाणी में मंगलवार दोपहर को किसान विजय सिंह चौहान के खेत में बने तीन कच्चे छप्परों में लगी. हादसे में एक किसान बुरी तरह से झुलस गया और छप्पर में बंधे पशु भी आग की चपेट में आ गए, जिसमें एक बछड़े की मौत हो गई. छप्पर में रखा किसान का अनाज, चारा और सामान जलकर राख हो गया. बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगते देख किसान ने पशुओं को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह खुद भी बुरी तरह झुलस गया. इस दौरान एक बछड़े की मौत हो गई. आग की सूचना पर आसपास के ग्रामीण और सरपंच मौके पर पहुंचे और घायल को रामपुर सीएचसी पहुंचाया गया.

गर्मी में शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण (video etv bharat ajmer)

अजमेर. वैशाली नगर स्थित एक डेयरी बूथ में मंगलवार को आग लगने से हड़कंप मच गया.बूथ के डी फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से होने बूथ पर आग लगी. इस आग से बूथ में रखा गैस सिलेंडर भभक गया. कुछ ही देर में बूथ में रखा सारा सामान आग की चपेट में आ गया. बूथ में गैस सिलेंडर होने से इलाके में दहशत फैल गई. दमकल कर्मियों ने गैस सिलेंडर को तुरंत बाहर निकालकर उसमें लगी आग पर काबू पा लिया, अन्यथा गैस सिलेंडर फटने से बड़ी घटना भी हो सकती थी.

एसडीएम शिवाक्षी खांडल ने बताया कि डेयरी बूथ के डी फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से होने आग लगी. तेज गर्मी के चलते गैस चूल्हे और सिलेंडर के बीच के पाइप ने भी आग पकड़ ली. इससे आग ने विकराल रूप ले लिया. उठती हुई लपटों को देखकर लोग सहम गए. लोगों को अंदेशा था कि गैस सिलेंडर आग के बाद फट सकता है. इस डर के मारे डेयरी बूथ से 100 मीटर की परिधि तक के लोग घरों और दुकानों से दूर हो गए.सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने तुरंत डेयरी बूथ से भभक रहे गैस सिलेंडर को बाहर निकाला और उसमें लगी आग पर काबू पा लिया. गैस सिलेंडर से आग बुझाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

पढ़ें: ईटों से भरा ट्रेलर पलटने से लगी आग, जिंदा जला चालक

हादसा उस वक्त हुआ जब देरी बूथ संचालक चाय देने के लिए कहीं गया हुआ था. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम शिवाक्षी खांडल भी मौके पर पहुंची. खांडल ने बताया कि डेयरी बूथ में अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था. इस मामले में जांच की जाएगी. रसद विभाग को घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन डेयरी बूथ में रखा हुआ सारा सामान जल गया. बता दें कि शहर में गर्मी के कारण ​आग की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं. शहर में 2 दिन पहले ही रेलवे स्टेशन के सामने रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर फटने से तीन दुकानों में आग लग गई थी. जांच में सामने आया था कि यहां भी घरेलू गैस सिलेंडर का दुरुपयोग किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख

अलवर में शॉर्ट सर्किट से कच्चे छप्परों में लगी आग: वहीं, अलवर जिले के बानसूर में शॉर्ट सर्किट से तीन कच्चे छप्परों में आग गई, जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया. किसान भी आग की चपेट में आ गया. इसको इलाज के लिए बानसूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सरपंच मुकेश जिलोवा ने बताया ​कि आग बानसूर के गांव रामपुर में पुरसाला की ढाणी में मंगलवार दोपहर को किसान विजय सिंह चौहान के खेत में बने तीन कच्चे छप्परों में लगी. हादसे में एक किसान बुरी तरह से झुलस गया और छप्पर में बंधे पशु भी आग की चपेट में आ गए, जिसमें एक बछड़े की मौत हो गई. छप्पर में रखा किसान का अनाज, चारा और सामान जलकर राख हो गया. बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगते देख किसान ने पशुओं को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह खुद भी बुरी तरह झुलस गया. इस दौरान एक बछड़े की मौत हो गई. आग की सूचना पर आसपास के ग्रामीण और सरपंच मौके पर पहुंचे और घायल को रामपुर सीएचसी पहुंचाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.