ETV Bharat / state

PMCH में दो महीने में दूसरी बार लगी आग, डीएम के निर्देशों का नहीं हुआ अनुपालन, जांच के दिये आदेश - fire in patna pmch

Fire In PMCH: राजधानी पटना के पीएमसीएच परिसर में सोमवार की सुबह दूसरी बार आग लग गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी और टीम पहुंची हुई है. डीजी रूम में शॉट सर्किट की वजह से आग लगी थी. किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. आग पर काबू पा लिया गया ह. इस मामले में पटना के डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
पटना में आग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 3:46 PM IST

पटना: राजधानी पटना के पीएमसीएच में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब अचानक इमरजेंसी वार्ड के पीछे डीजी रूम में आग लग गई. सूचना अग्निशमन को दी गई. जिसके बाद मौके पर छोटी बड़ी गाड़ियां पहुंचकर अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया. आग जनरेटर रूम में शॉर्ट सर्किट के वजह से अगलगी की घटना हुई है. पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने संज्ञान लिया है. उन्होंने टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिये हैं.

पीएमसीएच में आग: पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिये हैं. एडीएम आपदा, एसडीओ सदर, डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर, पेसू के जीएम को जांच करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने बार-बार हो रही इस तरह की घटना पर चिंता जाहिर की है और इसमें स्वास्थ्य कर्मियों की भी लापरवाही सामने आएगी तो कार्रवाई की जाएगी. मीडिया कवरेज करने के दौरान बदसलूकी की भी जांच के आदेश दिए गए हैं.

"पीएमसीएच के जनरेटर रूम में शॉर्ट सर्किट के वजह से अगलगी की घटना हुई है. टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिये गये हैं. इसमें स्वास्थ्य कर्मियों की भी लापरवाही सामने आएगी तो विभाग को प्रतिवेदित करेंगे." - शीर्षत कपिल अशोक, पटना जिलाधिकारी

शीर्षत कपिल अशोक, पटना जिलाधिकारी
शीर्षत कपिल अशोक, पटना जिलाधिकारी

डीएम के निर्देश का नहीं हो रहा पालन: बता दें कि पिछले 14 फरवरी 2024 को भी सर्जिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. इसके बाद मौके पर पटना जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पहुंचकर इसका जायजा लिया था. उस वक्त पटना जिलाधिकारी के द्वारा कई अहम निर्देश दिए गए थे, लेकिन उस निर्देश का पालन नहीं किया गया. वही फायर सेफ्टी बाल्टी में जहां बालू होने चाहिए वहां सिगरेट की टुकड़ियां देखने को मिली.

पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट को दिये थे निर्देश: पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट को कई निर्देश भी दिए थे. वहीं फायर ऑडिट कभी निर्देश दिया था. जो कमियां है उसे दूर की जाएगी, लेकिन डीएम शीर्षक कपिल अशोक के द्वारा दिए हुए निर्देश का भी अनुपालन नहीं किया गया और फिर आग लगी की घटना हो गई.

ये भी पढ़ें

PMCH में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां

पटना: पीएमसीएच के हथुआ वार्ड में लगी आग, बाल-बाल बचे मरीज

पटना: राजधानी पटना के पीएमसीएच में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब अचानक इमरजेंसी वार्ड के पीछे डीजी रूम में आग लग गई. सूचना अग्निशमन को दी गई. जिसके बाद मौके पर छोटी बड़ी गाड़ियां पहुंचकर अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया. आग जनरेटर रूम में शॉर्ट सर्किट के वजह से अगलगी की घटना हुई है. पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने संज्ञान लिया है. उन्होंने टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिये हैं.

पीएमसीएच में आग: पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिये हैं. एडीएम आपदा, एसडीओ सदर, डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर, पेसू के जीएम को जांच करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने बार-बार हो रही इस तरह की घटना पर चिंता जाहिर की है और इसमें स्वास्थ्य कर्मियों की भी लापरवाही सामने आएगी तो कार्रवाई की जाएगी. मीडिया कवरेज करने के दौरान बदसलूकी की भी जांच के आदेश दिए गए हैं.

"पीएमसीएच के जनरेटर रूम में शॉर्ट सर्किट के वजह से अगलगी की घटना हुई है. टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिये गये हैं. इसमें स्वास्थ्य कर्मियों की भी लापरवाही सामने आएगी तो विभाग को प्रतिवेदित करेंगे." - शीर्षत कपिल अशोक, पटना जिलाधिकारी

शीर्षत कपिल अशोक, पटना जिलाधिकारी
शीर्षत कपिल अशोक, पटना जिलाधिकारी

डीएम के निर्देश का नहीं हो रहा पालन: बता दें कि पिछले 14 फरवरी 2024 को भी सर्जिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. इसके बाद मौके पर पटना जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पहुंचकर इसका जायजा लिया था. उस वक्त पटना जिलाधिकारी के द्वारा कई अहम निर्देश दिए गए थे, लेकिन उस निर्देश का पालन नहीं किया गया. वही फायर सेफ्टी बाल्टी में जहां बालू होने चाहिए वहां सिगरेट की टुकड़ियां देखने को मिली.

पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट को दिये थे निर्देश: पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट को कई निर्देश भी दिए थे. वहीं फायर ऑडिट कभी निर्देश दिया था. जो कमियां है उसे दूर की जाएगी, लेकिन डीएम शीर्षक कपिल अशोक के द्वारा दिए हुए निर्देश का भी अनुपालन नहीं किया गया और फिर आग लगी की घटना हो गई.

ये भी पढ़ें

PMCH में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां

पटना: पीएमसीएच के हथुआ वार्ड में लगी आग, बाल-बाल बचे मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.