पटनाः तेज गर्मी के कारण गांव से लेकर शहर तक आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बुधवार को राजधानी पटना के कोतवाली थाना इलाके में स्थित पुराने पटना संग्रहालय में अचानक आग लग गयी. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पा लिया.
संग्रहालय में चल रहा है रिनोवेशन का कामः दरअसल, ओल्ड पटना म्यूजियम में इन दिनों रिनोवेशन का काम चल रहा है. ओल्ड मयूजियम और न्यू म्यूजियम को एक-दूसरे से अंडरग्राउंड कनेक्ट किया जा रहा है. इसी कार्य के दौरान अचानक आग लग गयी. देखते-देखते आग तेज हो गयी जिससे वहां काम कर रहे लोगों के साथ-साथ आसपास भी दहशत पैदा हो गयी.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबूः आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गईं और थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया.अग्निशमन विभाग के आईजी सुनील कुमार नायक ने मौके पर पहुंचकर आग का जायजा लिया और बताया कि शॉर्ट सर्किट या वेल्डिंग के कारण आग लगी और कोई हताहत नहीं हुआ है.
"कोई कैजुअल्टी नहीं है. बिल्डिंग रिनोवेशन में है. या तो शॉर्ट सर्किट या वेल्डिंग के कारण आग लगी होगी. उसकी भी हमलोग जांच कर लेंगे. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.हमलोग यहा फायर ऑडिट कर चुके हैं और सुझाव दिया है.ग्लास को तोड़ने के दौरान एक शख्स मामूली रूप से घायल हुआ है." सुनील कुमार नायक, आईजी, अग्निशमन विभाग
लगातार आ रही हैं आग लगने की खबरेंः राजधानी पटना में हाल के दिनों में आग लगने की कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. पटना रेलवे जंक्शन के पास तो पाल होटल में लगी भीषण आग में बड़े पैमाने पर क्षति हुई थी और कई लोगों की मौत भी हो गयी थी. इसके अलावा बुद्धा कॉलेनी और चितकोहरा पुल के पास भी आग से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गयी थीं.