ETV Bharat / state

जयपुर में मेडिकल स्टोर में लगी आग, लाखों की दवाईयां जलकर राख - Fire in medical store in Jaipur - FIRE IN MEDICAL STORE IN JAIPUR

राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात घनी आबादी के बीच स्थित एक मेडिकल स्टोर में आग लग गई. दमकलों ने समय रहते मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

Fire in medical store in Jaipur
जयपुर में मेडिकल स्टोर में आग (photo etv bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 1:18 PM IST

जयपुर में मेडिकल स्टोर में आग, लाखों की दवाइयां जलकर राख (video etv bharat jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित फिल्म कॉलोनी की एक मेडिकल स्टोर में आग लगने से हड़कंप मच गया. हादसा गुरुवार की देर रात हुआ. दुकान से आग की लपटें देखकर राहगीरों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. कोतवाली थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से लाखों रुपए की दवाईयां जलकर राख हो गई. आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. हालांकि, प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण माना जा रहा है.

कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा के मुताबिक कोतवाली थाना इलाके में फिल्म कॉलोनी स्थित एक मेडिकल स्टोर पर बीती देर रात भीषण आग लग गई. दुकान के ऊपर दवाओं का गोदाम भी बना हुआ था. रात को 11:00 बजे मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद करके घर गए थे. इसके बाद में देर रात को दुकान से धुआं निकलने लगा और आग की लपटें बाहर तक दिखाई देने लगी. लोगों ने आग देखकर पुलिस और दमकल को सूचना दी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

पढ़ें: खैरथल के पहाड़ में लगी आग, लपटों पर काबू पाने में जुटा प्रशासन

घनी आबादी थी आसपास: जिस जगह आग लगी, उसके आसपास घनी आबादी थी. ऐसे में आग की लपटें देखकर आसपास रहने वाले लोगों में भी दहशत का माहौल हो गया. चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया. दमकल कर्मियों ने तुरंत आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया.

शटर तोड़कर अंदर घुसे दमकलकर्मी: दुकान के शटर बंद होने की वजह से अंदर तक पहुंच पाना मुश्किल था. ऐसे में शटर तोड़कर दमकल कर्मी अंदर घुसे और आग पर काबू पानी का प्रयास किया. आग ने मेडिकल स्टोर के ऊपर बने दवाई के गोदाम को भी चपेट में ले लिया. आग की की वजह से लाखों रुपए की दवाईयां जल कर राख हो गई.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू: आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. हालांकि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण माना जा रहा है. करीब दो से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना आसपास की अन्य दुकानों में भी भारी नुकसान हो सकता था.

जयपुर में मेडिकल स्टोर में आग, लाखों की दवाइयां जलकर राख (video etv bharat jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित फिल्म कॉलोनी की एक मेडिकल स्टोर में आग लगने से हड़कंप मच गया. हादसा गुरुवार की देर रात हुआ. दुकान से आग की लपटें देखकर राहगीरों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. कोतवाली थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से लाखों रुपए की दवाईयां जलकर राख हो गई. आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. हालांकि, प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण माना जा रहा है.

कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा के मुताबिक कोतवाली थाना इलाके में फिल्म कॉलोनी स्थित एक मेडिकल स्टोर पर बीती देर रात भीषण आग लग गई. दुकान के ऊपर दवाओं का गोदाम भी बना हुआ था. रात को 11:00 बजे मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद करके घर गए थे. इसके बाद में देर रात को दुकान से धुआं निकलने लगा और आग की लपटें बाहर तक दिखाई देने लगी. लोगों ने आग देखकर पुलिस और दमकल को सूचना दी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

पढ़ें: खैरथल के पहाड़ में लगी आग, लपटों पर काबू पाने में जुटा प्रशासन

घनी आबादी थी आसपास: जिस जगह आग लगी, उसके आसपास घनी आबादी थी. ऐसे में आग की लपटें देखकर आसपास रहने वाले लोगों में भी दहशत का माहौल हो गया. चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया. दमकल कर्मियों ने तुरंत आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया.

शटर तोड़कर अंदर घुसे दमकलकर्मी: दुकान के शटर बंद होने की वजह से अंदर तक पहुंच पाना मुश्किल था. ऐसे में शटर तोड़कर दमकल कर्मी अंदर घुसे और आग पर काबू पानी का प्रयास किया. आग ने मेडिकल स्टोर के ऊपर बने दवाई के गोदाम को भी चपेट में ले लिया. आग की की वजह से लाखों रुपए की दवाईयां जल कर राख हो गई.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू: आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. हालांकि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण माना जा रहा है. करीब दो से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना आसपास की अन्य दुकानों में भी भारी नुकसान हो सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.