चंबा: भरमौर में आग लगने से एक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. वहीं, एक अन्य मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है. ग्राम पंचायत गरोला के स्वाई गांव में आग लगने से ये घटना हुई. स्थानीय लोग आग लगने का कारण 33केवी लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट को बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से पहले जंगल में आग लगी और आग फैलते हुए स्वाई गांव तक पहुंच गई जिसके बाद बेकाबू हुई आग ने घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
आग लगने की इस घटना में शुक्रवार को एक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. वहीं, एक अन्य मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा करीब 20 भेड़-बकरियां भी आग की चपेट में आने से जिंदा जल गईं. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर विधायक डॉ. जनक राज पहुंचे. उन्होंने कहा प्रशासन प्रभावित परिवार की हर संभव मदद करेगा. इसके अलावा उन्होंने लोगों से भी पीड़ित परिवार की मदद करने की अपील की.
इस दौरान मौके पर पंचायत प्रतिनिधि भी पहुंचे हुए थे. नायब तहसीलदार होली देवेंद्र गर्ग ने बताया शुरुआती सूचना के तहत दो मकान जले हैं जिनमें एक दो मंजिला और एक तीन मंजिला मकान है. कानूनगो सहित एक टीम मौके पर पहुंच गई है और नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है. हालांकि अभी तक जंगल में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन ग्रामीणों का सहयोग ले रहा है.
ये भी पढ़ें: बुरे सपने में बदल गई दिवाली की रात, 16 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख