नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र स्थित सेक्टर 74 में एक अपार्टमेंट के 17वीं मंजिल पर रविवार को अचानक आग लग गई. इसके बाद अपार्टमेंट के मैनेजमेंट द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. हालांकि फायर सर्विस यूनिट के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद लोगों ने फायर सिस्टम की मदद से आग बुझाना शुरू किया, जिसके चलते आग ज्यादा नहीं फैली और कुछ देर बाद ही उसपर काबू पा लिया गया.
आग सेक्टर 74 सुपरटेक केपटाउन सोसायटी के बंद पड़े फ्लैट के एसी में लगी थी. घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन उससे पहले ही फ्लैट में लगी आग को लोगों ने बुझा लिया था. कहा जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के चलते लगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के कालिंदी कुंज के पास 40 से 50 झुग्गियों में लगी भीषण आग
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट मीडिया सेल की तरफ से यह बताया गया कि छुट्टी होने के चलते घर में रहने वाले लोग कहीं बाहर गए हुए थे अचानक एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. आग से कितना नुकसान हुआ, इस बात का पता लगाया जा रहा है. साथ ही फ्लैट के मालिक को आग लगने के बारे में सूचना दे दी गई है. गौरतलब है कि नोएडा से हाल ही में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही मे नोएडा की निर्माणाधीन इमारत की 20वीं मंजिल पर भी आग लगने की घटना सामने आई थी.
यह भी पढ़ें- नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की 20वीं मंजिल पर लगी आग, जानें पूरा मामला