ETV Bharat / state

Watch Video: बिहटा में सड़क किनारे खड़ा ट्रक बना आग का गोला, मिनटों में वाहन जलकर राख - Patna News

Fire Broke Out In Truck In Patna: बिहार के पटना में अगलगी की घटना सामने आयी है. सड़क किनारे खड़े ट्रक में आग लग गई. इस घटना में ट्रक जलकर राख हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

बिहटा में सड़क किनारे खड़ा ट्रक बना आग का गोला
बिहटा में सड़क किनारे खड़ा ट्रक बना आग का गोला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 17, 2024, 9:56 PM IST

बिहटा में सड़क किनारे खड़ा ट्रक बना आग का गोला

पटनाः बिहार के पटना में बिहटा-मनेर NH 30 के देवकुली गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. आग की खबर मिलते ही आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और डायल 112 की टीम पहुंची. तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर कई दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

कबाड़ी दुकान में आग लगने से घटनाः हालांकि ट्रक पूरा जलकर राख हो गया. गनीमत यह रही कि उस समय ट्रक में चालक और खलासी नहीं था जिससे उसकी जान बच गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सड़क किनारे कबाड़ी दुकान में लगी हुई थी. इसके बाद आग ट्रक में पकड़ ली. देखते ही देखते ट्रक में आग की लपटे उठने लगी और पूरा क्षेत्र धुआं में बदल गया. जब लोगों की नजर पड़ी तो शोर मचाने लगे.

आवागमन बाधितः इस दौरान करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा. ट्रक में आग बुझने के बाद पुलिस ने यातायात को शुचारू रूप से चालू कराया. जायल 112 के अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

"डायल 112 पर लोगों के द्वारा सूचना मिली कि बिहटा थानाक्षेत्र के देवकुली गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में आग लगी हुई है. इसके बाद तत्काल सूचना पर पहुंच गया और स्थानीय थानाध्यक्ष को जानकारी दी गई. मौके पर कई दमकल की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया." -धनेश्वर साव, एएसआई, डायल 112

यह भी पढ़ेंः पटना के दानापुर में लगी भीषण आग, छह झोपड़ी जली, दो लोग झुलसे

बिहटा में सड़क किनारे खड़ा ट्रक बना आग का गोला

पटनाः बिहार के पटना में बिहटा-मनेर NH 30 के देवकुली गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. आग की खबर मिलते ही आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और डायल 112 की टीम पहुंची. तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर कई दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

कबाड़ी दुकान में आग लगने से घटनाः हालांकि ट्रक पूरा जलकर राख हो गया. गनीमत यह रही कि उस समय ट्रक में चालक और खलासी नहीं था जिससे उसकी जान बच गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सड़क किनारे कबाड़ी दुकान में लगी हुई थी. इसके बाद आग ट्रक में पकड़ ली. देखते ही देखते ट्रक में आग की लपटे उठने लगी और पूरा क्षेत्र धुआं में बदल गया. जब लोगों की नजर पड़ी तो शोर मचाने लगे.

आवागमन बाधितः इस दौरान करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा. ट्रक में आग बुझने के बाद पुलिस ने यातायात को शुचारू रूप से चालू कराया. जायल 112 के अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

"डायल 112 पर लोगों के द्वारा सूचना मिली कि बिहटा थानाक्षेत्र के देवकुली गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में आग लगी हुई है. इसके बाद तत्काल सूचना पर पहुंच गया और स्थानीय थानाध्यक्ष को जानकारी दी गई. मौके पर कई दमकल की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया." -धनेश्वर साव, एएसआई, डायल 112

यह भी पढ़ेंः पटना के दानापुर में लगी भीषण आग, छह झोपड़ी जली, दो लोग झुलसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.