नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस के एम ब्लॉक की एक दुकान में आग लग गई. वहीं दुकान के अंदर फंसे एक व्यक्ति को दमकलकर्मियों की मदद से बचाया गया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कनॉट प्लेस के एम ब्लॉक में मिस्ट्री रूम्स नाम से एक गेमिंग जॉन में आग लगी है. हादसे में कोई हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग के मुताबिक एक शख्स छत पर चढ़ गया था, जिसे दमकल ने उतार लिया. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट आग को वजह बताई जा रही है.
कनॉट प्लेस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी. मौके पर 7 फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां पहुंची हैं और आग को बुझा दिया है. आग कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल के एम ब्लॉक में बने मिस्ट्री रूम में लगी है जो कि एक थीम बेस्ड एडवेंचर गेमिंग जोन है.
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में आग लग गई थी. अस्पताल पूरी तरह से जल गया. इसमें 12 नवजात बच्चे थे. 7 बच्चों की जलकर मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि विवेक विहार स्थित बॉर्न बेबी केयर हॉस्पिटल का मालिक नवीन कीची जो फरार चल रहा था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वो पश्चिम विहार का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात बच्चों की जलकर मौत