कैमूरः बिहार के कैमूर में मोहनिया थाने परिसर में आग लग गयी. रविवार की शाम अचानक आग धीरे-धीरे फैल गई जिससे मलखाना में अलग-अलग कांडों में जब्त की गई बाइक सहित कई अन्य गाड़ी भी जल गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
घटना का कारण स्पष्ट नहीं: स्थानीय निवासी राजेश केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. देखते देखते आग की लपटों ने थाने परिसर में खड़ी कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टिम ने आग पर काबू पा लिया नही तो बड़ी घटना हो सकती थी. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
क्षतिपूर्ति का आकलन किया जाएगाः फायर बिग्रेड कर्मी मोहनिया के कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि थाना परिसर में जब्त बाइक में किसी कारण से आग लग गई थी. पुलिस की माने तो आग लगने से बाइक सहित अन्य कई सामान जल गए हैं. क्षतिपूर्ति का आकलन सुबह किया जाएगा.
गर्मी के कारण शॉट सर्किट होने की आशंकाः बता दें कि इस समय कैमूर में हिट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी है. भीषण गर्मी पड़ने जन जीवन अस्त व्यस्त है. यहीं नहीं कल दिन मे पारा 47 डिग्री पार हो चुका था. रात 10 बजे तक तापमान 40 था. यही कारण है की गर्मी के वजह से सॉर्ट सर्किट हुआ.
"आग लगने की सूचना मिली तो हमलोग पहुंचे हैं. थाना परिसर में बाइक रखी गयी गोदाम में आग लगी थी. आग लगने का कारण पता नहीं चला है. पुलिस द्वारा जब्त वाहन में आग लग गयी." - कुंदन कुमार, फायर कर्मी
यह भी पढ़ेंः कैमूर में अचानक धू-धू कर जलने लगी चलती कार, सवार सभी पांच लोग सुरक्षित - Car catches fire