घुमारवीं: जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत दकड़ी चौक के पास आज एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया. शिमला से स्योह जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस HP28A 7510 में अचानक आग लग गई. चालक व परिचारक की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया. जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. जैसे ही बस के भीतर बैठी सवारियों को इसका आभास हुआ तो कुछ समय के लिए सवारियां में अफरातफरी का माहौल हो गया.
जानकारी के अनुसार शिमला से स्योह जा रही बस दकड़ी चौक के पास अचानक सवारियां उतारने के लिए रुकी कि अचानक बस में आगे इंजन से धुंआ निकलना शुरू हुआ और उसमें आग लग गई. बस में लगभग 27 सवारियां सवार थी. बस के ड्राइवर संतोष कुमार कंडक्टर वीरी सिंह ने तत्काल स्थानीय दुकानदारों की मदद से आज पर काबू पा लिया. यह बस धर्मपुर डिपो की थी और लगभग 7 से 8 साल पुरानी थी. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. अगर समय रहते ड्राइवर ने ततपरता नहीं दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि दकड़ी चौक पर बहुत गाड़ियां खड़ी रहती हैं और लोगों की आवाजाही भी बहुत होती है.
वहीं, स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में काफी मदद की. इस हादसे के दौरान एक महिला घबरा गई. जिसे लोगों की मदद से सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वह अपने गंतव्य स्थल चली गई. वहीं, पूर्व मंत्री राजिंदर गर्ग भी इस घटना की सूचना मिलते तत्काल घटनास्थल पहुंचे और सवारियों से बातचीत करके उनका हालचाल जाना. आरएम धर्मपुर ने बताया कि यह घटना शार्ट सर्किट की वजह से हुई है. सभी सवारियों को उनके गंतव्य स्थल पहुंचा दिया है. किसी भी सवारी के चोटिल होने को खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें- Anurag Thakur Exclusive: "राहुल गांधी को सीरियस लेने की जरूरत नहीं, BJP हिमाचल में लगाएगी चौका और देश में 400 पार"