दरभंगा : बिहार के दरभंगा में गिरिजा रेसीडेंसी अपार्टमेंट के बाहर रखे लकड़ी के ढेर में चिंगारी की वजह से आग लग गई. 7 बच्चों समेत 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई थीं. बिल्डिंग में काले धुएं के चलते कई लोग लपटों के बीच फंस गए. जिन्हें निकालने के लिए दमकल के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी मदद की.
चार मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग : काला धुआं उठता देख लोग अपार्टमेंट की ओर भागे. जिस फ्लोर पर आग लगी थी लोग वहां से नीचे उतर आए लेकिन ऊपर मंजिल के लोग ऊपर ही फंस गए. फंसने वालों में ज्यादातर बच्चे ही थे. दमघोंटू धुएं के बीच किसी तरह लोग खुद को सुरक्षित रखने में कामायब रहे. तब तक स्थानीय लोगों की मदद उनतक पहुंच गई. हालांकि 3 से 4 लोग जख्मी ब ताए जा रहे हैं.
सीढ़ी के सहारे बची जान : सीढ़ी के सहारे दर्जनों लोगों की जान बचाई गई. लोगों ने आग की लपटों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. वाकया देखकर हर कोई दहशत में आ गया था. आग की लपटें इतनी तेज थीं की पास जाने भी झुलसने का खतरा था. ऐसे में फायर कर्मियों ने जान पर खेलकर सभी का रेस्क्यू किया.
''अपार्टमेंट में करीब सात बच्चे फंस गए थे, साथ ही तीन से चार लोग घायल भी हुए हैं. अपार्टमेंट में फंसे लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला. कचरे से उठी चिंगारी ग्राउंड फ्लोर में रखें सेटरिंग के लिए लकड़ी में लग गई. जिससे आग की स्थित इतना भयावह हो गई की अग्निशमन दस्ता को भारी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली.''- प्रत्यक्षदर्शी
दरभंगा में आग से अफरा तफरी : चार मंजिला इमारत होने के वजह से उपरी मंजिल में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतें आईं. लोगों ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी के जरिए, बांस की सीढ़ी लगाकर कई लोगों की जान बचाई. तब तक दमकल की गाड़ी भी आग बुझाने के लिए पहुंच गई. स्थानीय इलाके की बिजली कट करके दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-
- खेत में जलती बीड़ी पीकर फेंकने से भड़की आग, लोगों ने आरोपी बुजुर्ग को पीटा, 20 एकड़ गेहूं की फसल हुई राख - Fire in wheat crop in Bettiah
- Watch : नासिक में लगी भीषण आग, 70 बाइक जलीं - Massive Fire Nashik City
- मसौढ़ी में 50 कट्ठे में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक, आग लगने से तीन किसानों की फसलें तबाह - Fire In Masaurhi