नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. आज आम आदमी पार्टी कार्यालय के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब दफ्तर के बाहर लगे एक जनरेटर में अचानक से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि दफ्तर के बाहर खड़े लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि वॉटर कैनन की मदद से पुलिस ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया. इस घटना में कोई हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
दरअसल, आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक बड़ा जनरेटर लगा हुआ है. अचानक से ही जनरेटर में आग लग गई. आग लगने की घटना से थोड़ी देर पहले सीएम केजरीवाल वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किए थे. हालांकि, आप दफ्तर के बाहर खड़ी वाटर कैनन की मशीन से दिल्ली पुलिस के जवानों ने आग पर काबू पा लिया. वहीं, कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी. आग लगने के कारण के बारे में अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है.
बता दें, लगातार दिल्ली में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. यहां पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है. आसमान से बरसती आग और लू ने लोगों को परेशान कर रखा है. कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में भी भयानक आग लगी थी. जिसमें 7 मासूम बच्चों की जान चली गई थी. उससे पहले दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में भी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.
ये भी पढ़ें: