ETV Bharat / state

धुंध की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर भी 'ब्रेक', हाईवे पर सुबह-शाम रेंगते दिख रहे वाहन

राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, दिल्ली में ट्रेन हुईं लेट, ट्रक और बसों पर भी असर.

राजधानी में धुंध का कहर
राजधानी में धुंध का कहर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में सोमवार सुबह 8 बजे से पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. प्रदूषण की वजह से ही अब स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. दिल्ली में 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर अन्य सभी स्कूल बंद रहेंगे.

राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में जबरदस्त धुंध देखने को मिली. सबसे ज्यादा असर दिल्ली की सड़कों पर देखने को मिला जहां प्रदूषण और धुंध के चलते दिल्ली की सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई. तस्वीर बीआरटी रोड लाजपत नगर की है, जहां आम दिन में सुबह के वक्त इस सड़क पर काफी ट्रैफिक होता है, लेकिन आज सोमवार के दिन लाजपत नगर बीआरटी रोड पर वाहनों की आवाजाही कम दिखाई दी. इस सड़क पर सीधे तौर पर दिल्ली में लागू हुए ग्रैप 4 को देखा जा रहा है. ग्रैप 4 लगने के चलते जहां कारखाने निर्माण कार्यों और यातायात पर कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके.

धुंध की वजह से ट्रेंने हो रहीं लेट (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

गाजियाबाद: प्रदूषण और धुंध का कहर जारी, 478 तक पहुंचा इंदिरापुरम का AQI

हवा भी गंभीर स्थिति में है

लाजपत नगर की बात करें तो यहां पर भी हवा गंभीर स्थिति में बनी हुई है. आज सुबह सोमवार को पूरे बीआरटी रोड पर जबरदस्त धुंध छाई रहा धुंध के चलते वाहन चालक सड़क पर सावधानी बरतते दिखे और वाहनों की गति धीमी दिखाई दी. ग्रैप 4 के कारण इस सड़क पर वाहनों की संख्या भी कम दिखाई दी, क्योंकि ग्रैप 4 लागू होने के बाद राजधानी में ट्रक, लोडर समेत अन्य भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत नहीं होती है, हालांकि आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने वाले वाहनों को प्रवेश दिया जाता है.

नोएडा की हालत भी दिल्ली जैसी
स्मॉग और कम होती विजिबिलिटी और जहरीली हवा, के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज सुबह 8 बजे से ग्रेप-4 लागू कर दिया गया. बीएस-3 व 4 डीजल वाहनों के जिले में प्रवेश पर रोक लग गई है. कंपनियों में भी डीजल वाहनों का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा. केवल सीएनजी व इलेक्ट्रिकल वाहन चलेंगे. ग्रैप-4 में कक्षा 10 व 12 के अलावा सभी स्कूलों को बंद करने का भी आदेश हैं, लेकिन नोएडा मैं स्कूलों को बंद करने का फैसला एक्यूआई को देखकर आज लिया जाएगा. नोएडा में आम दिनों की तरह आज स्कूल खुले हुए हैं.

ट्रेन हुईं लेट
ट्रेनें लेट होने की वजह से यात्रियों को करना पड़ रहा है इंतजार (ETV Bharat)

नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 400 से नीचे

इन हालातों के चलते नोएडा से सटे दिल्ली स्कूलो को बंद कर ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है. ग्रेप-4 में कक्षा 10 व 12 के अलावा सभी स्कूलों को बंद करने का भी आदेश हैं, लेकिन सोमवार को स्कूलों पर यह नियम लागू नहीं किया गया. प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 400 से नीचे हैं. एक्यूआई को देखकर जिले में स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया जाएगा.

ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को हो रही मुश्किलें
दिल्ली में सोमवार सुबह से घने धुंध ने अपने पैर पसार लिए, जिसका असर शहर भर में देखा गया. खासकर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त धुंध ने यात्री आवागमन को बुरी तरह प्रभावित किया. स्टेशन पर घने धुंध और प्रदूषण के कारण रेलवे ट्रैक पर दृश्यता कम हो गई, जिसके चलते कई ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देर से चल पाईं. वहीं, राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के चलते, आज से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत कुछ सख्त उपायों को लागू कर दिया गया है. प्रदूषण नियंत्रण के लिए अब दिल्ली में निर्माण कार्यों को प्रतिबंधित किया जाएगा, साथ ही वाहनों की आवाजाही पर भी पाबंदी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

निजामुद्दीन स्टेशन पर ट्रेनें लेट होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबे समय तक इंतजार कर रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि रेलवे विभाग को ट्रेन संचालन में सुधार करने की आवश्यकता है ताकि धुंध और प्रदूषण के बावजूद उनकी यात्रा सुरक्षित और समय पर हो सके.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और धुंध के कारण न केवल यातायात, बल्कि शहरवासियों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है. इस स्थिति में सरकार और संबंधित विभागों से उचित कदम उठाने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

दिल्लीवालों की सेहत पर धुंध का अटैक, प्रदूषण से एयर क्वालिटी हुई और खराब; ठंड भी बढ़ने लगी

दम घोंटने वाली धुंध के कारण उड़ानें रद्द: खराब एयर क्वालिटी से जूझ रहे दिल्ली और अमृतसर

दिल्लीवालों की सेहत पर धुंध का अटैक, प्रदूषण से एयर क्वालिटी हुई और खराब; ठंड भी बढ़ने लगी

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में सोमवार सुबह 8 बजे से पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. प्रदूषण की वजह से ही अब स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. दिल्ली में 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर अन्य सभी स्कूल बंद रहेंगे.

राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में जबरदस्त धुंध देखने को मिली. सबसे ज्यादा असर दिल्ली की सड़कों पर देखने को मिला जहां प्रदूषण और धुंध के चलते दिल्ली की सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई. तस्वीर बीआरटी रोड लाजपत नगर की है, जहां आम दिन में सुबह के वक्त इस सड़क पर काफी ट्रैफिक होता है, लेकिन आज सोमवार के दिन लाजपत नगर बीआरटी रोड पर वाहनों की आवाजाही कम दिखाई दी. इस सड़क पर सीधे तौर पर दिल्ली में लागू हुए ग्रैप 4 को देखा जा रहा है. ग्रैप 4 लगने के चलते जहां कारखाने निर्माण कार्यों और यातायात पर कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके.

धुंध की वजह से ट्रेंने हो रहीं लेट (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

गाजियाबाद: प्रदूषण और धुंध का कहर जारी, 478 तक पहुंचा इंदिरापुरम का AQI

हवा भी गंभीर स्थिति में है

लाजपत नगर की बात करें तो यहां पर भी हवा गंभीर स्थिति में बनी हुई है. आज सुबह सोमवार को पूरे बीआरटी रोड पर जबरदस्त धुंध छाई रहा धुंध के चलते वाहन चालक सड़क पर सावधानी बरतते दिखे और वाहनों की गति धीमी दिखाई दी. ग्रैप 4 के कारण इस सड़क पर वाहनों की संख्या भी कम दिखाई दी, क्योंकि ग्रैप 4 लागू होने के बाद राजधानी में ट्रक, लोडर समेत अन्य भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत नहीं होती है, हालांकि आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने वाले वाहनों को प्रवेश दिया जाता है.

नोएडा की हालत भी दिल्ली जैसी
स्मॉग और कम होती विजिबिलिटी और जहरीली हवा, के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज सुबह 8 बजे से ग्रेप-4 लागू कर दिया गया. बीएस-3 व 4 डीजल वाहनों के जिले में प्रवेश पर रोक लग गई है. कंपनियों में भी डीजल वाहनों का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा. केवल सीएनजी व इलेक्ट्रिकल वाहन चलेंगे. ग्रैप-4 में कक्षा 10 व 12 के अलावा सभी स्कूलों को बंद करने का भी आदेश हैं, लेकिन नोएडा मैं स्कूलों को बंद करने का फैसला एक्यूआई को देखकर आज लिया जाएगा. नोएडा में आम दिनों की तरह आज स्कूल खुले हुए हैं.

ट्रेन हुईं लेट
ट्रेनें लेट होने की वजह से यात्रियों को करना पड़ रहा है इंतजार (ETV Bharat)

नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 400 से नीचे

इन हालातों के चलते नोएडा से सटे दिल्ली स्कूलो को बंद कर ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है. ग्रेप-4 में कक्षा 10 व 12 के अलावा सभी स्कूलों को बंद करने का भी आदेश हैं, लेकिन सोमवार को स्कूलों पर यह नियम लागू नहीं किया गया. प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 400 से नीचे हैं. एक्यूआई को देखकर जिले में स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया जाएगा.

ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को हो रही मुश्किलें
दिल्ली में सोमवार सुबह से घने धुंध ने अपने पैर पसार लिए, जिसका असर शहर भर में देखा गया. खासकर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त धुंध ने यात्री आवागमन को बुरी तरह प्रभावित किया. स्टेशन पर घने धुंध और प्रदूषण के कारण रेलवे ट्रैक पर दृश्यता कम हो गई, जिसके चलते कई ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देर से चल पाईं. वहीं, राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के चलते, आज से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत कुछ सख्त उपायों को लागू कर दिया गया है. प्रदूषण नियंत्रण के लिए अब दिल्ली में निर्माण कार्यों को प्रतिबंधित किया जाएगा, साथ ही वाहनों की आवाजाही पर भी पाबंदी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

निजामुद्दीन स्टेशन पर ट्रेनें लेट होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबे समय तक इंतजार कर रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि रेलवे विभाग को ट्रेन संचालन में सुधार करने की आवश्यकता है ताकि धुंध और प्रदूषण के बावजूद उनकी यात्रा सुरक्षित और समय पर हो सके.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और धुंध के कारण न केवल यातायात, बल्कि शहरवासियों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है. इस स्थिति में सरकार और संबंधित विभागों से उचित कदम उठाने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

दिल्लीवालों की सेहत पर धुंध का अटैक, प्रदूषण से एयर क्वालिटी हुई और खराब; ठंड भी बढ़ने लगी

दम घोंटने वाली धुंध के कारण उड़ानें रद्द: खराब एयर क्वालिटी से जूझ रहे दिल्ली और अमृतसर

दिल्लीवालों की सेहत पर धुंध का अटैक, प्रदूषण से एयर क्वालिटी हुई और खराब; ठंड भी बढ़ने लगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.