अलवर. खैरथल के भिवाड़ी में एक कंपनी में लगी भीषण आग के बाद हड़कंप मच गया. आग की सूचना लगते ही दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पूरा मामला भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र का है. यहां रात करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से क्रॉकरी का आइटम बनाने वाली कंपनी जय अम्बे में अचानक से आग लग गई. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
कंपनी प्रबंधक ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. कंपनी में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. साथ ही धुएं का गुबार दिखाई देने के बाद आसपास की कंपनियों में हड़कंप मच गया. पहले कंपनी प्रबंधन के द्वारा आग पर स्थानीय स्तर पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल होने के चलते अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. आसपास की कंपनियों ने आग ना फैले, इसके लिए उन्होंने भी वाटर टैंक भेज मदद की.
पढ़ें: कोटा में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के बाहर खड़ी चार कारों में लगी आग, दो पूरी तरह जलकर खाक
अज्ञात कारणों से लगी आग से कंपनी में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. लेकिन कंपनी प्रबंधन के आने के बाद ही नुकसान का आंकलन किया जाएगा. क्रॉकरी का कितना सामान जला है और कितना बचा है, इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. आगजनी के समय कम्पनी में काम करने वाले मजदूर अपने घर चले गए थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता था.