नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार तड़के एक घर में आग लगने के कारण दो लोगों की मौत हो गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लग जाने के संबंध में तड़के पांच बजकर 25 मिनट पर सूचना मिली, जिसके बाद छह दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया.
अग्निशमन के बचाव अभियान के दौरान इमारत के अंदर से दो बच्चों को बचा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी थी जिसको दो घंटे में काबू पाया जा सका. उन्होंने कहा कि घर के अंदर से दो शव बरामद किए गए हैं. उन्हें शवगृह में रखवाया गया है.
वही, शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गुप्ता ने बताया कि प्रातः 5.50 बजे मकान संख्या 197, गली संख्या 11, भोलानाथ नगर दिल्ली में आग लगने की सूचना थाना फर्श बाजार में प्राप्त हुई. पुलिस टीम और छह फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. मकान की तीसरी मंजिल के फ्लैट में आग लगी हुई थी. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इसके साथ ही आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, तलाशी लेने पर फ्लैट से दो शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान 42 वर्षीय शिल्पी गुप्ता और 16 वर्षीय प्रणव गुप्ता के तौर पर हुई है. जबकि घायलों में कैलाश गुप्ता आयु 72 वर्ष, भगवती गुप्ता आयु 70 वर्ष पत्नी कैलाश गुप्ता, मनीष गुप्ता आयु 45 वर्ष, पार्थ गुप्ता आयु 19 वर्ष पुत्र मनीष गुप्ता शामिल है. जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीसीपी ने बताया की सभी घायल तथा मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक की मृत्यु दम घुटने से हुई है.
पीड़ित भागीरथ पैलेस में इलेक्ट्रिक उपकरण की दुकान चलाता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में हवा के साथ पानी भी 'जहरीला' ! यमुना की सतह पर नजर आया सफेद झाग
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में गत्ते से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान