ETV Bharat / state

साउथ दिल्ली के एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दो झुलसे, 10 लोगों को किया गया रेस्क्यू - Fire broke out in South Delhi

Fire broke out in a building in South Delhi: साउथ दिल्ली के आशोला एंक्लेव जगबीर कॉलोनी में एक पांच मंजिला इमारत की पार्किंग में रविवार तड़के आग लग गई. आग बिल्डिंग में लगी इस आग में जहां 2 लोग झुलस गए वहीं 6 बाइक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई. पांच मंजिला इमारत की पार्किंग में लगी आग से डरकर दर्जनों लोग जान बचाकर इमारत की छत पर पहुंचें. इसलिए ऊपरी मंजिल से 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 11, 2024, 5:06 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के असोला एंक्लेव स्थित जगबीर कॉलोनी के एक बिल्डिंग में आग लग गई. देखते ही देखते बिल्डिंग का पार्किंग वाला हिस्सा आग की चपेट में आ गया. बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर दो दर्जन लोग फंस गए इसमें 2 लोग घायल हुए और 10 लोगों को रेस्क्यू करके बचाया गया है. जो घायल हुए हैं उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में आधा दर्जन मोटरसाइकिल और स्कूटी भी जल गई है. घायलों में एक सीनियर सिटीजन और एक बच्चा भी शामिल है.

बिल्डिंग के मीटर बोर्ड में लगी आग

फायर ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा रविवार सुबह 5 बजे के आसपास हुआ है. जब बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगे मीटर बोर्ड में अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई. पार्किंग में ही स्कूटी बाइक इत्यादि खड़ी थी, जो आग की चपेट में आ गई. मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने न केवल आग को समय पर बुझाया बल्कि ऊपर फंसे लोगों को रेस्क्यू करके निकाला. राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. शॉर्ट सर्किट की वजह से मीटर बोर्ड में आग लगी थी, जो कई मीटर तक पहुंच गई.

आधा दर्जन मोटरसाइकिल और स्कूटी के अलावा दो लोग झुलसे

इस मामले की पुष्टि करते हुए फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह 5:00 बजे कंट्रोल रूम को कॉल मिली थी. असोला एंक्लेव के गली नंबर 9 स्थित हाउस नंबर 10 में आग लगी है. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और लगभग सुबह 6:30 पर आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में 10 इलेक्ट्रिक मीटर, आधा दर्जन मोटरसाइकिल और स्कूटी के अलावा दो लोग झुलसे हैं. मौके से 10 लोगों को रेस्क्यू करके बचाया गया है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि बिल्डिंग के मीटर बोर्ड में लगी आग से निकलने वाले धुएं के कारण 14 लोग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें 6 महिला, चार बच्चे भी शामिल हैं. इन्हें एम्स ट्रामा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के कालकाजी इलाके में BSES के कार्य के दौरान लगी आग, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के असोला एंक्लेव स्थित जगबीर कॉलोनी के एक बिल्डिंग में आग लग गई. देखते ही देखते बिल्डिंग का पार्किंग वाला हिस्सा आग की चपेट में आ गया. बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर दो दर्जन लोग फंस गए इसमें 2 लोग घायल हुए और 10 लोगों को रेस्क्यू करके बचाया गया है. जो घायल हुए हैं उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में आधा दर्जन मोटरसाइकिल और स्कूटी भी जल गई है. घायलों में एक सीनियर सिटीजन और एक बच्चा भी शामिल है.

बिल्डिंग के मीटर बोर्ड में लगी आग

फायर ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा रविवार सुबह 5 बजे के आसपास हुआ है. जब बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगे मीटर बोर्ड में अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई. पार्किंग में ही स्कूटी बाइक इत्यादि खड़ी थी, जो आग की चपेट में आ गई. मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने न केवल आग को समय पर बुझाया बल्कि ऊपर फंसे लोगों को रेस्क्यू करके निकाला. राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. शॉर्ट सर्किट की वजह से मीटर बोर्ड में आग लगी थी, जो कई मीटर तक पहुंच गई.

आधा दर्जन मोटरसाइकिल और स्कूटी के अलावा दो लोग झुलसे

इस मामले की पुष्टि करते हुए फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह 5:00 बजे कंट्रोल रूम को कॉल मिली थी. असोला एंक्लेव के गली नंबर 9 स्थित हाउस नंबर 10 में आग लगी है. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और लगभग सुबह 6:30 पर आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में 10 इलेक्ट्रिक मीटर, आधा दर्जन मोटरसाइकिल और स्कूटी के अलावा दो लोग झुलसे हैं. मौके से 10 लोगों को रेस्क्यू करके बचाया गया है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि बिल्डिंग के मीटर बोर्ड में लगी आग से निकलने वाले धुएं के कारण 14 लोग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें 6 महिला, चार बच्चे भी शामिल हैं. इन्हें एम्स ट्रामा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के कालकाजी इलाके में BSES के कार्य के दौरान लगी आग, कोई हताहत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.