मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में एक बार फिर से हादसा हुआ है. पूर्वी चंपारण जिला के ढ़ाका थाना क्षेत्र में ढाका सिंचाई कॉलनी के समीप गैस सिलिंडर से दो घरों में आग लग गई. आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में लाखों की सम्पति जलकर राख हो गई. आग लगने की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मोतिहारी में गैस सिलेंडर से लगी आग : मिली जानकारी के अनुसार, ढ़ाका-घोड़ासहन रोड में निरीक्षण भवन के पास गैस सिलेंडर लीक होने से राजेंद्र साह के घर में आग लग गई. धीरे-धीरे यह आग पड़ोस में मिश्रीलाल साह के मकान में भाड़े पर रह रहे किरायेदार के घर तक पहुंच गई. आग लगने के बाद आनन फानन में मकान के अंदर से सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया.
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू : आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दूर से ही लपटें दिखाई पड़ रही थी. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और थाना को घटना की सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आगलगी की घटना में मिश्रीलाल साह के किराना दुकान में रखे लाखों के समान जलकर राख हो गये.
10 लाख से अधिक का नुकसान : घटना के बाद से पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिवारों का कहना है कि क्षति का आंकलन अभी नहीं हो सका है लेकिन दस लाख से ज्यादा रुपये की सम्पति जल गई है. इससे पहले भी मोतिहारी में गैस रिसाव से तांडव देखने को मिल चुका है.
ये भी पढ़ें :-
मोतिहारी: MDM बनाते समय सिलेंडर में विस्फोट, 4 की मौत
मोतिहारी: सिलेंडर लीक से लगी आग में चार घर जले, महिला सहित एक बच्चा झुलसा