बेतिया: बिहार के बेतिया के मीना बाजार स्थित दो दुकान में आग लग गई. शॉर्ट सर्किट की वजह से देर रात किताब और चप्पल-जूते की दुकान में आग लग गई. घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस भीषण अगलगी में पीड़ित को लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है.
दो दुकानों में लगी आग: घटना नगर थाना क्षेत्र बेतिया मीना बाजार स्थित जंगली मस्जिद के पास की है, जहां दोनों दुकान में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही वहां के लोगों ने डायल 112 पुलिस और अग्निशमन विभाग को फोन किया. मौके पर अग्निशमन की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग जब तक बुझ पाती, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.
एक दुकान से दूसरे में लगी आग: बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से जावेद मियां के बुक स्टॉल में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते उनके बगल में स्थित पप्पू कुमार के जूते-चप्पल की दुकान भी आग की चपेट में आ गई और सब कुछ जलकर खाक हो गया. घटना से दोनों दुकानदार का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर बुक स्टॉल दुकान मालिक जावेद को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे तो उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें
भागलपुर में आग का गोला बनी स्कूल वैन, नवगछिया से आ रही थी कार, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
Fire In Bhagalpur: फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक