नालंदाः बिहार के नालंदा में पटाखा दुकान में आग लग गयी. आग लगते ही घटनास्थल पर भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागते नजर आए. घटना छबिलापुर थाना क्षेत्र के अमीरगंज बाजार में दिवाली की शाम की है. फिलहाल स्थित सामान्य है. किसी तरह के कोई हताहत की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों की सूझबूझ से हादसा टल गया.
अवैध दुकान में लगी आगः सूत्रों की मानें तो अमीरगंज बाज़ार निवासी गुड्डू कुरैशी दीवाली के मौके पर अवैध रूप से दुकान में पटाखा बेच रहा था. अचानक पास में बच्चों ने पटाखा जलाकर भाग निकला. पटाखे की चिंगारी दुकान में रखे पटाखे पर जा गिरी. जिससे दुकान में रखा पटाखा में आग लग गयी. अचानक पटाखा आवाज करने लगा. इससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग घर छोड़कर भागने लगे.
एक लाख का नुकसानः दुकानदार समान बचाने की बजाय भागते नजर आए. इस घटना में 30 हजार रुपए के पटाखे व अन्य दुकान की सामग्री जलकर राख हो गयी. इस घटना में एक लाख के करीब का नुकसान बताया जा रहा है. हालांकि खबर लिखे जाने तक घटना की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है. स्थानीय लोगों ने किसी तरह मशक़्क़त के बाद आग पर काबू पाया है.
केरल की घटना से नहीं मिली सीखः आपको बताते चले कि हाल ही में केरल के एक पटाखा दुकान में अचानक आग लग गई थी जिसमें एक सौ से अधिक लोग जख्मी हो गए थे. कुछ साल पहले ऐसे ही नालंदा मुख्यालय बिहारशरीफ के सोहसराय थाना इलाके में अवैध पटाखा बनाने के दौरान हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बावजूद प्रशासन की नींद नहीं खुली है.
बड़ा हादसा टल गयाः इस घटना में जख्मी लोगों का जख्म भरा भी नहीं था कि दूसरा बड़ा हादसा बिहार में दिवाली की रात होते होते बच गया. जिस जगह यह हादसा हुआ वह ग्रामीण इलाके का छोटा बाजार माना जाता है. दीवाली से पूर्व जिला प्रशासन अवैध रूप से संचालित हो रही पटाखे की दुकान की जांच की. बावजूद अवैध रूप से पटाखा बेचा जा रहा था.
यह भी पढेंः यहां ठूंस-ठूंसकर रखा था 100 टन पटाखा, एक धमाका और पूरा इलाका तबाह, बक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई