ETV Bharat / state

अलवर के जंगल में लगी आग, वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जुटे बुझाने में - Fire broke out in forest

Fire in alwar forest, अलवर के थानागाजी के मालू ताना के जंगल में सोमवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है.

Fire in alwar forest
Fire in alwar forest
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 10:18 PM IST

अलवर के जंगल में लगी आग

अलवर. जिले के थानागाजी के मालू ताना के जंगल में अज्ञात कारणों से सोमवार को आग लग गई. रात में आग लगने की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर घटा वन रेंज के फॉरेस्टर रामावतार मीणा सहित विराटनगर के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्र में लगी आग लगातार फैलने के कारण इस पर काबू पाने में अधिकारियों को काफी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है.

जानकारों का कहना है कि अगर ये आग सरिस्का के जंगलों में पहुंचती है तो जंगली जानवरों को नुकसान हो सकता है. वन विभाग आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इस कार्य में वन विभाग की टीम ग्रामीणों का भी सहयोग ले रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात होने के कारण आग पर काबू पाने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जिस जगह आग लगी है, वहां दमकल का पहुंचना भी मुश्किल बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें - दौसा के पहाड़ी क्षेत्र में लगी भीषण आग, 3 किलोमीटर में फैली, देर रात पाया गया काबू

दो साल पहले भी लगी थी आग : बता दें कि अलवर के सरिस्का के जंगलों में दो साल पहले भी भीषण गर्मी के चलते अज्ञात कारणों से आग लग गई थी. इस आग को बुझाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टरों को मौके पर बुलाया गया था. हेलीकॉप्टरों की मदद से चार दिन बाद आग पर काबू पाया जा सका था.

अलवर के जंगल में लगी आग

अलवर. जिले के थानागाजी के मालू ताना के जंगल में अज्ञात कारणों से सोमवार को आग लग गई. रात में आग लगने की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर घटा वन रेंज के फॉरेस्टर रामावतार मीणा सहित विराटनगर के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्र में लगी आग लगातार फैलने के कारण इस पर काबू पाने में अधिकारियों को काफी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है.

जानकारों का कहना है कि अगर ये आग सरिस्का के जंगलों में पहुंचती है तो जंगली जानवरों को नुकसान हो सकता है. वन विभाग आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इस कार्य में वन विभाग की टीम ग्रामीणों का भी सहयोग ले रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात होने के कारण आग पर काबू पाने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जिस जगह आग लगी है, वहां दमकल का पहुंचना भी मुश्किल बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें - दौसा के पहाड़ी क्षेत्र में लगी भीषण आग, 3 किलोमीटर में फैली, देर रात पाया गया काबू

दो साल पहले भी लगी थी आग : बता दें कि अलवर के सरिस्का के जंगलों में दो साल पहले भी भीषण गर्मी के चलते अज्ञात कारणों से आग लग गई थी. इस आग को बुझाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टरों को मौके पर बुलाया गया था. हेलीकॉप्टरों की मदद से चार दिन बाद आग पर काबू पाया जा सका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.