अलवर. शहर में महिला से मोबाइल लूट मामले में अरावली विहार थाना पुलिस ने घटना के बीस दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की, वह भी तब जब इस मामले के दो आरोपी पकड़ में आ गए. परिवादी का कहना है कि उसने घटना के दिन ही पुलिस में परिवाद दे दिया था.
अरावली विहार थाना प्रभारी गुरुदत्त सैनी से बताया कि शहर में 20 दिन पहले महिला से बदमाश मोबाइल लूट कर ले गए थे. आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को डिटेन कर लिया है. जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे. इधर, परिवादी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि वह अलवर शहर के कालाकुआं का निवासी है. पिछले माह की 14 तारीख को रात्रि करीब 9 बजे मेरी माताजी घर के बाहर टहलते हुए फोन पर बात कर रही थी. तभी पीछे से बाइक पर सवार 2 युवक मोबाइल छीनकर फरार हो गए.
घटना के दिन ही ईमित्र के जरिए रिपोर्ट दर्ज करवाकर उसकी एक कॉपी अरावली विहार थाने में दी, लेकिन करीब 20 दिन बीतने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. इधर, थाने से उन्हें जानकारी मिली कि पुलिस ने मोबाइल चोरी में 2 युवकों को डिटेन कर हिरासत में लिया है, तब मेरे परिवाद पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
जब थाना प्रभारी से पूछा गया कि आपने 20 दिन बाद मामला क्यों दर्ज किया तो उनका कहना था कि कई लोग मोबाइल गिर जाने और चोरी हो जाने पर भी लूट की घटना बता देते हैं. इसके कारण हमने 20 दिन बाद मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों से मोबाइल व अन्य चोरी किए सामान की बरामदगी भी हुई है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों ने शहर में और कहां- कहां वारदातों को अंजाम दिया गया और कौन कौन लोग उनके गिरोह में शामिल है.