बेतिया: जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन सभी सकते में हैं. दरसअल एएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मझौलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह सभी पुलिसकर्मी मझौलिया थाने में पदस्थापित हैं. इनके खिलाफ मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने खुद प्राथमिकी की दर्ज की है.
ASI समेत चार पुलिसकर्मी पर प्राथमिकी दर्ज: पूरा मामला पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाने का है, जहां मझौलिया थाने में पदस्थापित एएसआई औरंगजेब खान समेत चार पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनके ऊपर आरोप है कि इन्होंने एक आरोपी को अपनी निजी गाड़ी से जाकर देर रात्रि गिरफ्तार किया और फिर उसे अपने क्वार्टर में रात भर छुपा कर रखा.
"गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाना लेकर नहीं आए. एएसआई औरंगजेब खान के साथ थाने के चौकीदार मुन्ना अंसारी, मकसूद खान और चालक का नाम शामिल है. इस मामले सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई है."- अखिलेश कुमार मिश्रा,मझौलिया थानाध्यक्ष
इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज: मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 385 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. जमादार पर आरोप है कि उन्होंने मझौलिया थाना में विगत 3 फरवरी को दहेज अधिनियम के तहत दर्ज कांड संख्या 97/24 के आरोपी नेयाज आलम को उसके घर लौरिया थाना क्षेत्र के बरवाकला से 26 फरवरी को गिरफ्तार किया. नेयाज आलम की गिरफ्तारी के लिए जमादार चौकीदारों के साथ निजी गाड़ी से बरवाकला गांव गए थे.
आरोपी को वादी के घर पर रखने का आरोप: इन लोगों पर आरोप है कि नेयाज की गिरफ्तारी के बाद उसे थाना पर न लाकर वादी के घर भरवलिया में रख दिए. अगले दिन नेयाज आलम को वादी के घर से लाकर चुपके से थाना कैंपस स्थित अपने आवासीय कमरे में लाकर बंद कर दिए. धमकी देने लगे कि वादी का अपनी बेटी की शादी में जितना पैसा लगा है उतना पैसा उनको कहीं से लाकर दे दो, नहीं तो तुमको जेल भेज देंगे.
पढ़ें- समस्तीपुर में खाकी दागदार! पहली बार नहीं जब पुलिस वालों को जाना पड़ा जेल, लंबी है फेहरिस्त