ETV Bharat / state

वित्त आयोग के चेयरमैन ने हिमाचल के इस युवा IAS की थपथपाई पीठ, कहा तुम्हारे जैसे अफसर हैं देश की उम्मीद - Rohan Chand Thakur

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 2:23 PM IST

Rohan Chand Thakur: वित्त आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने हिमाचल के आईएएस अधिकारी रोहन चंद ठाकुर की तारीफ की है. उनके काम की सराहना करते हुए पनगढ़िया ने कहा है कि देश की उम्मीद रोहन चंद ठाकुर जैसे अफसर हैं.

अरविंद पनगढ़िया के साथ रोहन चंद ठाकुर
अरविंद पनगढ़िया के साथ रोहन चंद ठाकुर (Etv Bharat)

शिमला: बीते दिनों हिमाचल के दौरे पर आए 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया और उनकी टीम प्रदेश की आर्थिक नब्ज टटोलकर वापस लौट चुके हैं. इस दौरान हिमाचल सरकार से लेकर तमाम अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर भी चला. जिसमें सरकार की ओर से वित्त आयोग के सामने अपनी मांगे भी रखी गईं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के युवा आईएएस अधिकारी रोहन चंद ठाकुर की तारीफ हो रही है.

अरविंद पनगढ़िया ने की तारीफ

रोहन चंद की तारीफ खुद वित्त आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने की है. दरअसल बीते हफ्ते वित्त आयोग के चेयरमैन अपनी टीम के साथ हिमाचल आए थे. इस दौरान रोहन चंद ठाकुर ने Liaison Officer यानी संपर्क अधिकारी की भूमिका निभाई थी. रोहन चंद ठाकुर ने इस दौरे की कुछ तस्वीरें अपने X हैंडल पर साझा कीं थी. जिस पर अरविंद पनगढ़िया ने भी अपने X हैंडल से ट्वीट करते हुए रोहन चंद ठाकुर की तारीफ की. अरविंद पनगढ़िया ने लिखा कि "रोहन, पिछले दो दिनों में आपका साथ होना खुशनसीबी थी. आप जैसे अधिकारी ही भारत की उम्मीद हैं. आपको ढेरो शुभकामनाएं". अरविंद पनगढ़िया से मिली शाबाशी पर रोहन चंद ठाकुर ने भी शुक्रिया कहा है.

कौन हैं अरविंद पनगढ़िया ?

अरविंद पनगढ़िया मौजूदा समय में भारत के 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं. अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे डॉ. अरविंद पनगढ़िया इससे पहले 2015 से 2017 तक नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष रह चुके हैं. पनगढ़िया की पहचान एक जाने-माने अर्थशास्त्री की रही है. वो एशियाई विकास बैंक से लेकर विश्व बैंक, आईएमएफ और यूएनसीटीएडी के साथ भी काम कर चुके हैं. 15 से ज्यादा किताबें लिख चुके प्रोफेसर पनगढ़िया प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी करने वाले अरविंद पनगढ़िया अब तक 15 से ज्याादा किताबें लिख चुके हैं और उनके शोध पत्र कई अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में छप चुके हैं. मार्च 2012 में भारत सरकार की ओर से प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया जा चुका है.

रोहन चंद ठाकुर कौन है ?

हिमाचल कैडर के 2009 के IAS अफसर रोहन चंद ठाकुर मौजूदा समय में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के एमडी हैं. उनके रहते ही एचआरटीसी कर्मचारियों को समय पर मिल रहा है. एचआरटीसी का एमडी बनने पर रोहन चंद ठाकुर ने कहा था कि वो भी उसी दिन वेतन लेंगे जिस दिन एचआरटीसी कर्मचारियों को सैलरी मिलेगी. हिमाचल के लाहौल स्पीति से संबंध रखने वाले रोहन चंद ठाकुर इससे पहले हमीरपुर और शिमला के जिला उपायुक्त रह चुके हैं. शिमला के सबसे युवा डीसी रहे रोहन चंद ठाकुर की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार अफसरों में होती है.

2009 बैच के IAS हैं रोहन चंद ठाकुर
2009 बैच के IAS हैं रोहन चंद ठाकुर (@Rohan Chand Thakur)

दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन और IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट में पीजी करने वाले रोहन चंद ठाकुर हिमाचल प्रदेश में सरकार की नीतियों को लागू करने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. उनके पिता अशोक ठाकुर भी आईएएस थे और हिमाचल से लेकर केंद्र सरकार तक में अहम ओहदे संभाले. रोहन चंद ठाकुर की मां सरोजिनी ठाकुर भी IAS अफसर थीं और हिमाचल की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रह चुकी हैं. रोहन चंद ठाकुर की पत्नी मानसी ठाकुर भी आईएएस हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पड़ेंगे सैलरी व पेंशन के लाले, पांच साल में वेतन को चाहिए 1.21 लाख करोड़, पेंशन का खर्च होगा 90 हजार करोड़

ये भी पढ़ें: कर्ज में डूबी हिमाचल सरकार नहीं झेल पाएगी कर्मियों के वेतन का भार, 2026-27 में सिर्फ सैलरी देने को 20639 करोड़ की जरूरत

शिमला: बीते दिनों हिमाचल के दौरे पर आए 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया और उनकी टीम प्रदेश की आर्थिक नब्ज टटोलकर वापस लौट चुके हैं. इस दौरान हिमाचल सरकार से लेकर तमाम अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर भी चला. जिसमें सरकार की ओर से वित्त आयोग के सामने अपनी मांगे भी रखी गईं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के युवा आईएएस अधिकारी रोहन चंद ठाकुर की तारीफ हो रही है.

अरविंद पनगढ़िया ने की तारीफ

रोहन चंद की तारीफ खुद वित्त आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने की है. दरअसल बीते हफ्ते वित्त आयोग के चेयरमैन अपनी टीम के साथ हिमाचल आए थे. इस दौरान रोहन चंद ठाकुर ने Liaison Officer यानी संपर्क अधिकारी की भूमिका निभाई थी. रोहन चंद ठाकुर ने इस दौरे की कुछ तस्वीरें अपने X हैंडल पर साझा कीं थी. जिस पर अरविंद पनगढ़िया ने भी अपने X हैंडल से ट्वीट करते हुए रोहन चंद ठाकुर की तारीफ की. अरविंद पनगढ़िया ने लिखा कि "रोहन, पिछले दो दिनों में आपका साथ होना खुशनसीबी थी. आप जैसे अधिकारी ही भारत की उम्मीद हैं. आपको ढेरो शुभकामनाएं". अरविंद पनगढ़िया से मिली शाबाशी पर रोहन चंद ठाकुर ने भी शुक्रिया कहा है.

कौन हैं अरविंद पनगढ़िया ?

अरविंद पनगढ़िया मौजूदा समय में भारत के 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं. अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे डॉ. अरविंद पनगढ़िया इससे पहले 2015 से 2017 तक नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष रह चुके हैं. पनगढ़िया की पहचान एक जाने-माने अर्थशास्त्री की रही है. वो एशियाई विकास बैंक से लेकर विश्व बैंक, आईएमएफ और यूएनसीटीएडी के साथ भी काम कर चुके हैं. 15 से ज्यादा किताबें लिख चुके प्रोफेसर पनगढ़िया प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी करने वाले अरविंद पनगढ़िया अब तक 15 से ज्याादा किताबें लिख चुके हैं और उनके शोध पत्र कई अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में छप चुके हैं. मार्च 2012 में भारत सरकार की ओर से प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया जा चुका है.

रोहन चंद ठाकुर कौन है ?

हिमाचल कैडर के 2009 के IAS अफसर रोहन चंद ठाकुर मौजूदा समय में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के एमडी हैं. उनके रहते ही एचआरटीसी कर्मचारियों को समय पर मिल रहा है. एचआरटीसी का एमडी बनने पर रोहन चंद ठाकुर ने कहा था कि वो भी उसी दिन वेतन लेंगे जिस दिन एचआरटीसी कर्मचारियों को सैलरी मिलेगी. हिमाचल के लाहौल स्पीति से संबंध रखने वाले रोहन चंद ठाकुर इससे पहले हमीरपुर और शिमला के जिला उपायुक्त रह चुके हैं. शिमला के सबसे युवा डीसी रहे रोहन चंद ठाकुर की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार अफसरों में होती है.

2009 बैच के IAS हैं रोहन चंद ठाकुर
2009 बैच के IAS हैं रोहन चंद ठाकुर (@Rohan Chand Thakur)

दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन और IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट में पीजी करने वाले रोहन चंद ठाकुर हिमाचल प्रदेश में सरकार की नीतियों को लागू करने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. उनके पिता अशोक ठाकुर भी आईएएस थे और हिमाचल से लेकर केंद्र सरकार तक में अहम ओहदे संभाले. रोहन चंद ठाकुर की मां सरोजिनी ठाकुर भी IAS अफसर थीं और हिमाचल की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रह चुकी हैं. रोहन चंद ठाकुर की पत्नी मानसी ठाकुर भी आईएएस हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पड़ेंगे सैलरी व पेंशन के लाले, पांच साल में वेतन को चाहिए 1.21 लाख करोड़, पेंशन का खर्च होगा 90 हजार करोड़

ये भी पढ़ें: कर्ज में डूबी हिमाचल सरकार नहीं झेल पाएगी कर्मियों के वेतन का भार, 2026-27 में सिर्फ सैलरी देने को 20639 करोड़ की जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.