अजमेर. विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में फिल्म अभिनेता अरशद वारसी ने सोमवार को हाजरी लगाई. वारसी के बाद अभिनेत्री सारा हाशमी ने भी दरगाह में जियारत कर फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ मांगी.
फिल्म अभिनेता अरशद वारसी सोमवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पंहुचे. निजाम गेट से अरशद वारसी सीधे आस्ताने शरीफ पहुंचे. यहां अरशद वारसी ने फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ मांगी. फिल्म अभिनेता अरशद को दरगाह में खादिम सैयद जियाउद्दीन चिश्ती ने जियारत करवाई. बता दें कि फिल्म अभिनेता अरशद वारसी अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग के सिलसिले में अजमेर आए हुए हैं. अजमेर में डीआरएम कार्यालय और देवमाली गांव में फिल्म की शूटिंग होनी है. इस फिल्म में अरशद वारसी के अलावा मुख्य किरदार में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी हैं. साथ ही फिल्म अभिनेत्री सारा हाशमी भी शामिल हैं.
देखें: अक्षय कुमार संग दर्शकों को हंसाएंगे अरशद वारसी, यहां शुरू हुई 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग
फिल्म की कामयाबी की मांगी दुआः अभिनेता अरशद वारसी के बाद अभिनेत्री सारा हाशमी ने भी सोमवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत की. सारा ने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर अपनी आने वाली नई फिल्म जॉली एलएलबी 3 के लिए दुआ मांगी. उनके साथ फिल्म के अन्य कलाकार और यूनिट के लोग भी शामिल थे. सारा और उनके साथ दरगाह आए कलाकारों और यूनिट के अन्य लोगों को दरगाह में बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने जियारत करवाई. इसके बाद सकी ने सभी को चुनरी ओढ़ाकर तबर्रुक भेंट किया. बता दें कि अभिनेत्री सारा हाशमी फिल्म 'दिल धड़कने दो' और 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है.