ETV Bharat / state

नालंदा में मामूली बात पर विवाद के बाद फायरिंग, एक व्यक्ति जख्मी - नालंदा में मारपीट

Firing In Nalanda: नालंदा में मामूली विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है. जख्मी व्यक्ति ने गांव के ही एक दबंग पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2024, 10:44 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में चाकूबाजी और फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र जगदीशपुर तियारी गांव का है. यहां मामूली बात पर हुए विवाद को लेकर मारपीट में चाकू से हमला व फायरिंग में एक व्यक्ति जख्मी हो गए. नालंदा में व्यक्ति की हत्या के नियत से सीने और हाथ पर चाकू से हमला किया गया. बीच बचाव कर भागने के क्रम में फायरिंग भी की गई. इससे गांव में दहशत का माहौल कायम है. विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

सदर अस्पताल में हो रहा इलाज : घायल को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती करा पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के संबंध में घायल मंगल मांझी ने बताया कि दबंगई का विरोध करने गांव के ही मनोज सिंह पुत्र ने घर पर चढ़कर गाली गलौज किया. जब शाम को भतीजा को लेकर टहलने निकला तो नशे में धुत आरोपी पिता पुत्र ने अचानक हमला कर दिया. जब बीच बचाव के लिए चिल्लाए तो आरोपी दो फायर किये और भाग निकले. घायल व्यक्ति मरशु मांझी का 35 वर्षीय पुत्र मंगल मांझी है, जो गांव से दूर एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है.

गोलीबारी से पुलिस का इंकार : वहीं, घटना के संबंध में नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि "घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस घायल मंगल मांझी को इलाज के लिए बिहार शरीफ़ सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटी है". फायरिंग की बात से पुलिस ने इंकार किया है. मंगल मांझी मनोज सिंह के दुकान से कुछ सामान ख़रीदने गया था. उसी के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ है. उसी वजह से प्रथम दृष्टया मारपीट हुआ है. पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : नालंदा में जमीन विवाद में मारपीट, डेढ़ फीट जगह के लिए चली लाठी, दोनों पक्षों से 6 लोग जख्मी

नालंदा : बिहार के नालंदा में चाकूबाजी और फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र जगदीशपुर तियारी गांव का है. यहां मामूली बात पर हुए विवाद को लेकर मारपीट में चाकू से हमला व फायरिंग में एक व्यक्ति जख्मी हो गए. नालंदा में व्यक्ति की हत्या के नियत से सीने और हाथ पर चाकू से हमला किया गया. बीच बचाव कर भागने के क्रम में फायरिंग भी की गई. इससे गांव में दहशत का माहौल कायम है. विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

सदर अस्पताल में हो रहा इलाज : घायल को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती करा पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के संबंध में घायल मंगल मांझी ने बताया कि दबंगई का विरोध करने गांव के ही मनोज सिंह पुत्र ने घर पर चढ़कर गाली गलौज किया. जब शाम को भतीजा को लेकर टहलने निकला तो नशे में धुत आरोपी पिता पुत्र ने अचानक हमला कर दिया. जब बीच बचाव के लिए चिल्लाए तो आरोपी दो फायर किये और भाग निकले. घायल व्यक्ति मरशु मांझी का 35 वर्षीय पुत्र मंगल मांझी है, जो गांव से दूर एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है.

गोलीबारी से पुलिस का इंकार : वहीं, घटना के संबंध में नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि "घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस घायल मंगल मांझी को इलाज के लिए बिहार शरीफ़ सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटी है". फायरिंग की बात से पुलिस ने इंकार किया है. मंगल मांझी मनोज सिंह के दुकान से कुछ सामान ख़रीदने गया था. उसी के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ है. उसी वजह से प्रथम दृष्टया मारपीट हुआ है. पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : नालंदा में जमीन विवाद में मारपीट, डेढ़ फीट जगह के लिए चली लाठी, दोनों पक्षों से 6 लोग जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.