रोहतासः बिहार के सासाराम सदर अस्पताल उस वक्त रणक्षेत्र में बदल गया जब दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि अस्पताल परिसर में काफी संख्या में महिला-पुरुष एक दूसरे पर लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और लात-घूसे चला रहे हैं. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि मारपीट कर रहे कुछ लोग पहले से जख्मी हैं जिसके सिर पर बैंडेज किया गया है.
पहले भी दोनों पक्षों में हुई थी मारपीटः दरअसल, वीडियो में मारपीट कर रहे लोग शिवसागर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर के रहने वाले हैं. दोनों पक्ष एक ही गांव के पड़ोसी हैं. किसी बात को लेकर गांव में ही दोनों पक्षों में मारपीट जमकर मारपीट हुई थी. इस घटना में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए. मारपीट के बाद दोनों पक्ष अपना इलाज कराने के लिए सासाराम सदर अस्पताल पहुंचे थे.
इलाज के दौरान भी मारपीटः सदर अस्पताल में इलाज के दौरान फिर से दोनों पक्ष भिड़ गए. अस्पताल परिसर में ही एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जाने लगा. एक दूसरे पर लाठी-डंडे, लात-घूसे और ईंट से हमला करने लगे. इस दौरान कुछ महिलाएं चिल्लाती रही लेकिन एक दूसरे के जान के दुश्मन बने लोग मारपीट करते रहे. इस कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर रणक्षेत्र बना रहा.
फिर से इलाज के लिए कराया भर्तीः सदर अस्पताल में काफी देर तक मारपीट होती रही लेकिन वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी मुकदर्शक बने रहे. दरअसल, मारपीट इतनी भयानक थी कि किसी की हिम्मत नहीं हुई कि जाकर दोनों पक्षों को अलग किया जाए. काफी देर तक मारपीट होती रही. हालांकि सुरक्षाकर्मी की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कर फिर से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
कई लोग इस घटना में घायलः जानकारी के अनुसार इस मारपीट में महिलाएं भी शामिल है. मोहम्मदपुर गांव के प्रशांत, राजकुमार बिंद, ललन बिंद, पिंटू कुमार, जगन्नाथ बिंद, कलावती देवी आदि घायल हुए हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है. हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है और न ही अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ेंः