पटना: राजधानी पटना में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह पर रोको टोक अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार 29 मार्च को पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सम्राट गली मोड़ पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. महिला सिपाही सपना कुमारी ड्यूटी पर तैनात थी. तभी तेज गति से आ रहे ऑटो ने महिला सिपाही सपना कुमार को ठोकर मार दी.
अस्पताल में भर्तीः हादसे में महिला सिपाही को काफी गंभीर चोट आई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पटना के गार्डनर अस्पताल लाया गया. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल महिला सिपाही का इलाज पटना के रुबन अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. महिला सिपाही के पेट और कमर के हिस्से में काफी अंदरूनी चोट आने की बात कही जा रही है.
ऑटो चालक की तलाशः लोगों ने बताया कि महिला सिपाही को धक्का मारने के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है. ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर से इसके मालिक का पता लगाया जा रहा है. जिसके बाद यह भी पता चल सकेगा कि हादसे के वक्त कौन ड्राइव कर रहा था. आटो चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
महिला सिपाही का हाल जानाः महिला सिपाही को ऑटो से धक्का लगने की सूचना पर ट्रैफिक डीएसपी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना के बाबत पूरी जानकारी ली. घटना कैसे हुई इसकी जानकारी अन्य सिपाहियों से ली गई. इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी अस्पताल पहुंचे, जहां जख्मी महिला सिपाही का इलाज चल रहा है. वहां महिला सिपाही का हाल चाल जाना.
इसे भी पढ़ेंः पटना में एम्बुलेंस चालक ने की दारोगा को कुचलने की कोशिश, जमकर हुई धुनाई