ETV Bharat / state

बिहार में घर में घुसकर महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या - FEMALE TEACHER MURDER IN SAMASTIPUR

समस्तीपुर में महिला शिक्षक की हत्या हुई है. मृतका के ससुर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

FEMALE TEACHER MURDER IN SAMASTIPUR
महिला शिक्षिक की गोली मारकर हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 5:34 PM IST

समस्तीपुर : बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि घर में घुसकर हत्या करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला समस्तीपुर से सामने आया है. जहां एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

महिला शिक्षिक की गोली मारकर हत्या : मृत शिक्षिका की पहचान मनीषा शाह के रूप में हुई है. दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकसाह वार्ड संख्या-4 में वारदात को अंजाम दिया गया है. जहां अहले सुबह 5 से 6 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी.

Murder in Samastipur
घटनास्थल पर जुटे लोग (ETV Bharat)

BPSC TRE 1 में हुआ था चयन : जानकारी के अनुसार, मृत शिक्षिका मनीषा शाह का बीपीएससी टीआरई- 1 में बहाली हुई थी. वह सरायरंजन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनिका में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी. इस हत्याकांड के बाद से मृतका के परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

गेट खोलते ही घर में घुसे अपराधी : घटना के संबंध में मृत शिक्षिका के ससुर नरेश कुमार शाह ने बताया कि, सोमवार की आधी रात जब सभी लोग सो रहे थे. इसी दौरान किसी ने घर के बाहर से आवाज लगायी. दरवाजा खोलते ही चार से पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर में घुस गए.

'पति को बचाने में गई पत्नी की जान' : अचानक हुए इस हमले व हमलावर को पकड़ने के दौरान उसने उनके बेटे पर अपराधियों ने गोली चला दी. गोली उनकी बहू को लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं इसके बाद सभी हमलावर फरार हो गए.

''जमीन विवाद को लेकर मामला पहले से ही थाने में दर्ज है. जिसका पुलिस के द्वारा अनुसंधान भी चल रहा था. इसी को लेकर दूसरे पक्ष के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया है.''- नरेश कुमार साह, मृतका के ससुर

जांच में जुटी पुलिस : इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं एफएसएल और डीआईयू की टीम भी मौके पर पहुंचकर तकनीकी अनुसंधान में जुट गई है. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

''एफएसएल और डीआईयू की टीम मौके पर तकनीकी अनुसंधान में जुटी है. वहीं संदिग्ध हमलावर की पहचान को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी है. पीड़ित परिवारों से भी मामले को लेकर पूछताछ की जा रहा है.''- विवेक कुमार, डीएसपी, दलसिंहसराय

ये भी पढ़ें :-

भोजपुर में शिक्षक के सिर में गोली मारकर हत्या

बेखौफ अपराधियों ने चाकू घोंपकर शिक्षक को मार डाला, एक गिरफ्तार

सहरसा में स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाया गंभीर आरोप

समस्तीपुर : बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि घर में घुसकर हत्या करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला समस्तीपुर से सामने आया है. जहां एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

महिला शिक्षिक की गोली मारकर हत्या : मृत शिक्षिका की पहचान मनीषा शाह के रूप में हुई है. दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकसाह वार्ड संख्या-4 में वारदात को अंजाम दिया गया है. जहां अहले सुबह 5 से 6 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी.

Murder in Samastipur
घटनास्थल पर जुटे लोग (ETV Bharat)

BPSC TRE 1 में हुआ था चयन : जानकारी के अनुसार, मृत शिक्षिका मनीषा शाह का बीपीएससी टीआरई- 1 में बहाली हुई थी. वह सरायरंजन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनिका में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी. इस हत्याकांड के बाद से मृतका के परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

गेट खोलते ही घर में घुसे अपराधी : घटना के संबंध में मृत शिक्षिका के ससुर नरेश कुमार शाह ने बताया कि, सोमवार की आधी रात जब सभी लोग सो रहे थे. इसी दौरान किसी ने घर के बाहर से आवाज लगायी. दरवाजा खोलते ही चार से पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर में घुस गए.

'पति को बचाने में गई पत्नी की जान' : अचानक हुए इस हमले व हमलावर को पकड़ने के दौरान उसने उनके बेटे पर अपराधियों ने गोली चला दी. गोली उनकी बहू को लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं इसके बाद सभी हमलावर फरार हो गए.

''जमीन विवाद को लेकर मामला पहले से ही थाने में दर्ज है. जिसका पुलिस के द्वारा अनुसंधान भी चल रहा था. इसी को लेकर दूसरे पक्ष के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया है.''- नरेश कुमार साह, मृतका के ससुर

जांच में जुटी पुलिस : इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं एफएसएल और डीआईयू की टीम भी मौके पर पहुंचकर तकनीकी अनुसंधान में जुट गई है. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

''एफएसएल और डीआईयू की टीम मौके पर तकनीकी अनुसंधान में जुटी है. वहीं संदिग्ध हमलावर की पहचान को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी है. पीड़ित परिवारों से भी मामले को लेकर पूछताछ की जा रहा है.''- विवेक कुमार, डीएसपी, दलसिंहसराय

ये भी पढ़ें :-

भोजपुर में शिक्षक के सिर में गोली मारकर हत्या

बेखौफ अपराधियों ने चाकू घोंपकर शिक्षक को मार डाला, एक गिरफ्तार

सहरसा में स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाया गंभीर आरोप

Last Updated : Dec 24, 2024, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.