मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में बड़ा हादसा हुआ है. जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के हस्ती बिंद टोली से एक परिवार बाबा नगरी के लिए निकला था. वो जैसे ही पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र के पारसमणी के पास पहुंचे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला बम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग बुरी तरह जख्मी हैं. मृतिका की पहचान 45 वर्षीय शांति देवी के रूप में हुई है. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
एक की मौत, दो जख्मी: घटना की जानकारी देते हुए मृतिका के भाई सुधीर ने बताया कि उसकी बहन अपने परिवार के साथ घर से बाबा नगरी देवघर के लिए निकली थी. लोगों ने फोन पर जानकारी दी की उनके परिवार के लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. जिसमें एक महिला की मौत हो गई है और दो लोग बुरी तरह जख्मी है. इसके बाद वे लोग पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र के अस्पताल पहुंचे तो वहां अपनी बहन शांति देवी को मृत अवस्था में पाया.
सड़क किनारे खड़ा था परिवार: बता दें कि घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि परिवार के लोग सड़क किनारे गाड़ी से निकलकर खड़े थे, उसी समय तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि इस घाटनास्थल पर ही एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. दो लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है.
"मेरी बहन अपने पूरे परिवार के साथ बाबा नगरी कांवड़ लेकर निकली थी. रास्ते में परिवार के सभी लोग गाड़ी से बाहर निकल कर सड़क किनाड़े खड़े थे, उसी दौरान एक कार ने टक्कर मार दी. इस घटना में मेरी बहन की मौके पर मौत हो गई और दो लोग जख्मी हैं."- सुधीर महतो, मृतिका का भाई
पढ़ें-जमशेदपुर के कांवड़िये की बांका में करंट लगने से मौत, दूसरे कांवड़िया को सांप ने डसा - Sawan 2024