ETV Bharat / state

महिला हेड कांस्टेबल ने किया था पुलिस की कथित शराब पार्टी का ऑडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित - Police audio viral - POLICE AUDIO VIRAL

Female head constable of Srinagar Police suspended 24 मार्च को वायरल हुए श्रीनगर पुलिस के शराब पार्टी वाले कथित ऑडियो में ट्विस्ट आ गया है. जांच में पता चला है कि शराब पार्टी के इन्विटेशन का ऑडियो एक महिला हेड कांस्टेबल ने वायरल किया था. इस महिला हेड कांस्टेबल को एसएसपी लोकेश्वर सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस खबर में जानिए क्या है श्रीनगर पुलिस की शराब पार्टी का वायरल ऑडियो कांड.

Srinagar Police
श्रीनगर समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 27, 2024, 7:37 AM IST

श्रीनगर: कोतवाली श्रीनगर की बाजार चौकी में होली पर्व पर शराब पीने के लिए आमंत्रण देने के ऑडियो को वायरल करने में महिला हेड कांस्टेबल की संलिप्तता मिली है. इस पर एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने उसको निलंबित कर दिया है. वहीं जिला कमांडेंट होमगार्ड ने दो होमगार्ड को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अग्रिम आदेश तक उनकी ड्यूटी पर रोक लगा दी है.

कोतवाली श्रीनगर की बाजार चौकी में बीते 24 मार्च को शराब पीने के लिए आमंत्रित करने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एसएसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था. जबकि दो होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए उन्हें जिला कमांडेंट पौड़ी भेज दिया था. साथ ही मामले की जांच सीओ श्रीनगर को सौंपी थी.

सीओ की जांच में ऑडियो वायरल करने में एक महिला हेड कांस्टेबल की संलिप्तता मिली. एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं जिला कमांडेंट होमगार्ड निर्मल जोशी ने बताया कि चौकी में सेवारत रहे दो होमगार्ड को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनकी ड्यूटी पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है. एडीसी (असिस्टेंट टू डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट) को तीन दिन में मामले की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

बताते चलें कि श्रीनगर पुलिस का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस कथित ऑडियो में एक पुलिस वाला होली के मौके पर शराब पार्टी ऑर्गनाइज करने की सूचना दे रहा था. सिपाही बाकायदा एक लिस्ट तैयार करने की बात कहता सुना जा रहा था. शराब पार्टी में होमगार्ड्स के जवानों को शामिल करने की बात भी थी. जैसे ही श्रीनगर पुलिस का शराब पार्टी के आयोजन का ऑडियो वायरल हुआ, पौड़ी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.
ये भी पढ़ें: SSP ने कथित ऑडियो वायरल मामले में पांच पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, बैठाई जांच - Police Employee Audio Viral

श्रीनगर: कोतवाली श्रीनगर की बाजार चौकी में होली पर्व पर शराब पीने के लिए आमंत्रण देने के ऑडियो को वायरल करने में महिला हेड कांस्टेबल की संलिप्तता मिली है. इस पर एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने उसको निलंबित कर दिया है. वहीं जिला कमांडेंट होमगार्ड ने दो होमगार्ड को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अग्रिम आदेश तक उनकी ड्यूटी पर रोक लगा दी है.

कोतवाली श्रीनगर की बाजार चौकी में बीते 24 मार्च को शराब पीने के लिए आमंत्रित करने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एसएसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था. जबकि दो होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए उन्हें जिला कमांडेंट पौड़ी भेज दिया था. साथ ही मामले की जांच सीओ श्रीनगर को सौंपी थी.

सीओ की जांच में ऑडियो वायरल करने में एक महिला हेड कांस्टेबल की संलिप्तता मिली. एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं जिला कमांडेंट होमगार्ड निर्मल जोशी ने बताया कि चौकी में सेवारत रहे दो होमगार्ड को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनकी ड्यूटी पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है. एडीसी (असिस्टेंट टू डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट) को तीन दिन में मामले की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

बताते चलें कि श्रीनगर पुलिस का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस कथित ऑडियो में एक पुलिस वाला होली के मौके पर शराब पार्टी ऑर्गनाइज करने की सूचना दे रहा था. सिपाही बाकायदा एक लिस्ट तैयार करने की बात कहता सुना जा रहा था. शराब पार्टी में होमगार्ड्स के जवानों को शामिल करने की बात भी थी. जैसे ही श्रीनगर पुलिस का शराब पार्टी के आयोजन का ऑडियो वायरल हुआ, पौड़ी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.
ये भी पढ़ें: SSP ने कथित ऑडियो वायरल मामले में पांच पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, बैठाई जांच - Police Employee Audio Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.