गया : गया को मोक्ष की नगरी कहा जाता है. साथ ही ज्ञान की धरती भी. ऐसे में जब यहां के युवा अपना परचम लहराते हैं तो उन्हें उचित सम्मान भी दिया जाता है. इसी कड़ी में गया के कुजापी में बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति पश्चिम क्षेत्र डेल्हा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह का नाम सरकारी सेवक सम्मान समारोह दिया गया.
गया में सम्मान समारोह का आयोजन : इस सम्मान समारोह में क्षेत्र के प्रजापति समाज के होनहार वैसे लोगों को सम्मान दिया गया, जिन्होंने 1 अप्रैल 2022 से 15 फरवरी 2024 तक सरकारी नौकरी प्राप्त कर अपने समाज को गौरवान्वित किया है. इसमे रवि कुमार वरीय उपसमाहर्ता लखीसराय में पोस्टेड हुए हैं. इसके अलावा बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में विद्यालय अध्यापक बनी सीमा कुमारी, सचिन प्रताप, रिमी राज, देवेंद्र कुमार, महाशिव कुमार, चंचल कुमारी, चंचल कुमारी, प्रभात कुमार प्रभाकर, अमरजीत कुमार को भी सम्मानित किया गया. समाज में सरकारी नौकरी पाने वाले लगभग 15 युवक-युवतियों को सम्मानित किया गया.
सरकार ने हमारा हक नहीं दिया : इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता सुदामा प्रजापति और मंच का संचालन क्षेत्रीय सचिव राजदेव प्रजापति ने किया. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार अजय के अलावा पूर्व जिला अध्यक्ष नंदलाल पंडित, जिला सचिव विनोद कुमार जया, वरीय उपसमाहर्ता शिवकुमार पंडित, थानाध्यक्ष देवराज इंद्र, डॉक्टर के के निराला आदि मौजूद थे. कई वक्ताओं ने कहा कि ''बिहार की सरकार ने प्रजापति समाज को उसका हक नहीं दिया. समाज अब जात से ऊपर उठकर जमात के साथ मिलकर अपने हक को पाने के लिए लड़ाई लड़ेगा.''
ये भी पढ़ें :-
बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव में पहुंचे 700 युवा इंटरप्रेन्योर, भविष्य के योजनाओं पर हुई चर्चा