ETV Bharat / state

राहुल गांधी से डरकर बीजेपी ने बुलाया राष्ट्रीय अधिवेशन, ईडी और आईटी से नहीं डरती है कांग्रेस बोले बघेल - ईडी और आईटी से नहीं डरती कांग्रेस

BJP national convention दिल्ली में बीजेपी के हुए राष्ट्रीय अधिवेशन पर कांग्रेस ने तंज कसा है. भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि राहुल गांधी से बीजेपी डर गई है. राहुल के डर से बीजेपी ने अपना अधिवेशन बुलाया. Bhupesh Baghel

Fearing Rahul Gandhi BJP called national convention
राहुल गांधी से डरकर बीजेपी ने बुलाया राष्ट्रीय अधिवेशन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2024, 8:37 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 9:17 PM IST

राहुल गांधी से डरकर बीजेपी ने बुलाया राष्ट्रीय अधिवेशन

रायपुर: राहुल गांधी की लोकप्रियता और उनकी यात्रा से घबराकर बीजेपी ने राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया ये कहना है भूपेश बघेल का. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हम किसी भी छापे और कार्रवाई से नहीं डरेंगे. हम देश की सबसे पुरानी पार्टी हैं हम लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. कांग्रेस के कर्मठ नेताओं को ईडी, आईटी और सीबीआई से नहीं डराया जा सकता. बीजेपी वाले कांग्रेस का मुंह बंद नहीं करा सकती.

'राहुल गांधी से डर गई है बीजेपी': बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन से लौटे सीएम विष्णु देव साय ने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में कहा कि इस बार सभी 11 सीटें जीतना हमारा लक्ष्य है. सीएम ने कहा कि दो दिवसीय अधिवेशन काफी मोटिवेशनल रहा. पार्टी ने अपना लक्ष्य तय कर लिया है. हम हर हाल में इस बार 400 पार का टारगेट लेकर आगे बढ़ेंगे. सीएम के बयान के चंद घंटों बाद ही भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर तंज कसा. बघेल और बैज ने कहा कि न्याया यात्रा से बीजेपी के नेता डरे हुए हैं. चुनाव से पहले अगर ईडी और आईटी को मैदान से हटा लिया जाए तो बीजेपी चार सौ पार का नारा बस लगा पाएगी जीत नहीं पाएगी.

चार सौ पार का नारा होगा बुलंद: सीएम साय के बयान पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी हारने वाली है. हार के डर से विपक्ष को डराया जा रहा है. हार के डर से तोड़फोड़ किया जा रहा है. केंद्रीय एजेंसियों को मोदी सरकार इस्तेमाल नहीं करे तो हम बीजेपी का गुरुर तोड़ने का दम रखते हैं. जांच एजेंसियों का डर खत्म हो जाए तो बीजेपी के नेता भी बगावत पर उतर आएंगे. बैज ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी की नाकामियां सबके के सामने आ चुकी हैं. जनता के बीच जब हम जाएंगे तो बीजेपी को हार के शिवा कुछ नहीं मिलेगा.

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और नक्सल हिंसा पर कांग्रेस ने गृहमंत्री को घेरा, साधराम यादव के परिवार को भी लाभ देने की मांग
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की हार निश्चित, इसलिए कांग्रेस नेताओं को तोड़ा जा रहा : भूपेश बघेल
आईटी विभाग के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

राहुल गांधी से डरकर बीजेपी ने बुलाया राष्ट्रीय अधिवेशन

रायपुर: राहुल गांधी की लोकप्रियता और उनकी यात्रा से घबराकर बीजेपी ने राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया ये कहना है भूपेश बघेल का. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हम किसी भी छापे और कार्रवाई से नहीं डरेंगे. हम देश की सबसे पुरानी पार्टी हैं हम लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. कांग्रेस के कर्मठ नेताओं को ईडी, आईटी और सीबीआई से नहीं डराया जा सकता. बीजेपी वाले कांग्रेस का मुंह बंद नहीं करा सकती.

'राहुल गांधी से डर गई है बीजेपी': बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन से लौटे सीएम विष्णु देव साय ने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में कहा कि इस बार सभी 11 सीटें जीतना हमारा लक्ष्य है. सीएम ने कहा कि दो दिवसीय अधिवेशन काफी मोटिवेशनल रहा. पार्टी ने अपना लक्ष्य तय कर लिया है. हम हर हाल में इस बार 400 पार का टारगेट लेकर आगे बढ़ेंगे. सीएम के बयान के चंद घंटों बाद ही भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर तंज कसा. बघेल और बैज ने कहा कि न्याया यात्रा से बीजेपी के नेता डरे हुए हैं. चुनाव से पहले अगर ईडी और आईटी को मैदान से हटा लिया जाए तो बीजेपी चार सौ पार का नारा बस लगा पाएगी जीत नहीं पाएगी.

चार सौ पार का नारा होगा बुलंद: सीएम साय के बयान पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी हारने वाली है. हार के डर से विपक्ष को डराया जा रहा है. हार के डर से तोड़फोड़ किया जा रहा है. केंद्रीय एजेंसियों को मोदी सरकार इस्तेमाल नहीं करे तो हम बीजेपी का गुरुर तोड़ने का दम रखते हैं. जांच एजेंसियों का डर खत्म हो जाए तो बीजेपी के नेता भी बगावत पर उतर आएंगे. बैज ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी की नाकामियां सबके के सामने आ चुकी हैं. जनता के बीच जब हम जाएंगे तो बीजेपी को हार के शिवा कुछ नहीं मिलेगा.

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और नक्सल हिंसा पर कांग्रेस ने गृहमंत्री को घेरा, साधराम यादव के परिवार को भी लाभ देने की मांग
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की हार निश्चित, इसलिए कांग्रेस नेताओं को तोड़ा जा रहा : भूपेश बघेल
आईटी विभाग के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
Last Updated : Feb 19, 2024, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.