ETV Bharat / state

छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई, बचाने आये पिता को भी पीटा, युवक के परिजनों ने कहा- चल रहा है पहले से विवाद - Youth assaulted in Begusarai - YOUTH ASSAULTED IN BEGUSARAI

Molestation in Begusarai बेगूसराय में एक लड़की के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ के आरोप में युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. घटना में बेटे को बचाने आये पिता की भी पिटाई की गयी. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र की है. इधर, घायल युवक के परिजनों ने छेड़छाड़ के आरोप को झूठा बताया है. उनका कहना था कि पुराना विवाद चल रहा है. उसी का बदला लेने के लिए ये आरोप लगाकर पिटाई की गयी.

छेड़खानी
छेड़खानी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 8:58 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में लड़की के साथ कथित छेड़खानी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस घटना में बेटे को बचाने आये पिता की भी पिटाई की गयी. गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में कराया गया. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र की है. घायल युवक के परिजनों ने पुराने विवाद में मारपीट करने का आरोप लगाया.

क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 24 अप्रैल को एक लड़की को मकई खेत में खीच कर ले जाने का आरोप लगाकर दर्जनों युवकों ने विशाल को पकड़ा. घर से खींच कर अपने दरवाजे पर ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. पिटाई की सूचना मिलने पर उसके पिता भी मौके पर पहुंचे. आरोपियों ने उसकी भी पिटाई की. इस दौरान आरोपियों ने दोनों पिता-पुत्र को भद्दी भद्दी गालियां भी दीं. मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसने युवक को भीड़ के कब्जे से छुड़ाया. जिसके बाद उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छेड़छाड़ के आरोप से इंकारः घटना के बाद जख्मी युवक की मां ने बताया कि उसका बेटा ट्रैक्टर चलाता है. उसने छेड़छाड़ की घटना से इंकार किया है. लड़के के परिजनों का कहना है कि उनलोगों का कुछ लोगों के साथ पुराना विवाद चल रहा है. इसी मामले में दबाव बनाने के लिए बेटे पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया. घर से खींचकर वे लोग ले गये और पिटाई की. महिला ने बताया कि बचाने गये उसके पति के साथ भी मारपीट की गयी. वे लोग दबंगों की डर से सहमे हैं.

इसे भी पढ़ेंः 3 लाख का इनामी नागमणि महतो दिल्ली से गिरफ्तार, बेगूसराय में हत्या-रंगदारी सहित 20 आपराधिक मामले दर्ज - Criminal Nagmani Mahato Arrested

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में लड़की के साथ कथित छेड़खानी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस घटना में बेटे को बचाने आये पिता की भी पिटाई की गयी. गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में कराया गया. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र की है. घायल युवक के परिजनों ने पुराने विवाद में मारपीट करने का आरोप लगाया.

क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 24 अप्रैल को एक लड़की को मकई खेत में खीच कर ले जाने का आरोप लगाकर दर्जनों युवकों ने विशाल को पकड़ा. घर से खींच कर अपने दरवाजे पर ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. पिटाई की सूचना मिलने पर उसके पिता भी मौके पर पहुंचे. आरोपियों ने उसकी भी पिटाई की. इस दौरान आरोपियों ने दोनों पिता-पुत्र को भद्दी भद्दी गालियां भी दीं. मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसने युवक को भीड़ के कब्जे से छुड़ाया. जिसके बाद उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छेड़छाड़ के आरोप से इंकारः घटना के बाद जख्मी युवक की मां ने बताया कि उसका बेटा ट्रैक्टर चलाता है. उसने छेड़छाड़ की घटना से इंकार किया है. लड़के के परिजनों का कहना है कि उनलोगों का कुछ लोगों के साथ पुराना विवाद चल रहा है. इसी मामले में दबाव बनाने के लिए बेटे पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया. घर से खींचकर वे लोग ले गये और पिटाई की. महिला ने बताया कि बचाने गये उसके पति के साथ भी मारपीट की गयी. वे लोग दबंगों की डर से सहमे हैं.

इसे भी पढ़ेंः 3 लाख का इनामी नागमणि महतो दिल्ली से गिरफ्तार, बेगूसराय में हत्या-रंगदारी सहित 20 आपराधिक मामले दर्ज - Criminal Nagmani Mahato Arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.