ETV Bharat / state

बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, मातम में बदली परिवार की खुशियां - DEATH IN WEDDING HOUSE IN NAINITAL

नैनीताल में बेटी की शादी से एक दिन पहले पिता की आकस्मिक मौत हो गई. घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

Death in wedding house in Nainital
बेटी की डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी (FILE PHOTO ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2024, 9:41 PM IST

हल्द्वानी: घर से बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठ गई. घटना नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बच्चों और परिजनों ने गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया. और बिना शोर शराबे के बेटी को विदा करने का फैसला लिया.

मामले के मुताबिक, लालकुआं वार्ड नंबर एक निवासी अनिरुद्ध कुमार की बेटी की 12 दिसंबर शादी तय हुई. शादी वाले घर को दुल्हन की तरह सजाया गया. सभी नाते-रिश्तेदार भी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए. पूरे घर में शादी को लेकर खुशी का माहौल. बारात नगर पंचायत के बारात घर में आनी है. जहां 11 दिसंबर को पिता बारात के स्वागत की तैयारी में जुटा हुआ था.

बताया जा रहा कि पिता अनिरुद्ध बारात घर में खाने-पीने के सामान की व्यवस्था कर रहा था. इस दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिवार वाले अनिरुद्ध को पास के अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने सुशीला तिवारी अस्पताल को रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अनिरुद्ध को मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया गया.

जानकारी के मुताबिक, अनिरुद्ध कुमार की बेटी की बारात शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से आनी है. अनिरुद्ध कुमार की आकस्मिक मौत के बाद विवाह की सारी खुशियां अचानक मातम में बदल गई. बुधवार की देर शाम नगर के मुक्तिधाम श्मशान घाट पर अनिरुद्ध का अंतिम संस्कार किया गया. इसके बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में ही बेटी का विवाह कर उसे विदा करने का निर्णय लिया.

बता दें कि अनिरुद्ध के कुल पांच बच्चे हैं. जिनमें दो बड़ी बेटियों का पूर्व में ही विवाह हो चुका है. जबकि तीसरी बेटी का विवाह 12 दिसंबर को होना है. बताया जा रहा कि मृतक अनिरुद्ध कुमार बाजार में दुकान लगाकर अपने परिवार की आजीविका चलाते थे. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः क्रिकेट खेलते हुये सीने में उठा दर्द, मौके पर हुई मौत, हार्ट अटैक बताई जा रही वजह

हल्द्वानी: घर से बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठ गई. घटना नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बच्चों और परिजनों ने गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया. और बिना शोर शराबे के बेटी को विदा करने का फैसला लिया.

मामले के मुताबिक, लालकुआं वार्ड नंबर एक निवासी अनिरुद्ध कुमार की बेटी की 12 दिसंबर शादी तय हुई. शादी वाले घर को दुल्हन की तरह सजाया गया. सभी नाते-रिश्तेदार भी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए. पूरे घर में शादी को लेकर खुशी का माहौल. बारात नगर पंचायत के बारात घर में आनी है. जहां 11 दिसंबर को पिता बारात के स्वागत की तैयारी में जुटा हुआ था.

बताया जा रहा कि पिता अनिरुद्ध बारात घर में खाने-पीने के सामान की व्यवस्था कर रहा था. इस दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिवार वाले अनिरुद्ध को पास के अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने सुशीला तिवारी अस्पताल को रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अनिरुद्ध को मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया गया.

जानकारी के मुताबिक, अनिरुद्ध कुमार की बेटी की बारात शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से आनी है. अनिरुद्ध कुमार की आकस्मिक मौत के बाद विवाह की सारी खुशियां अचानक मातम में बदल गई. बुधवार की देर शाम नगर के मुक्तिधाम श्मशान घाट पर अनिरुद्ध का अंतिम संस्कार किया गया. इसके बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में ही बेटी का विवाह कर उसे विदा करने का निर्णय लिया.

बता दें कि अनिरुद्ध के कुल पांच बच्चे हैं. जिनमें दो बड़ी बेटियों का पूर्व में ही विवाह हो चुका है. जबकि तीसरी बेटी का विवाह 12 दिसंबर को होना है. बताया जा रहा कि मृतक अनिरुद्ध कुमार बाजार में दुकान लगाकर अपने परिवार की आजीविका चलाते थे. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः क्रिकेट खेलते हुये सीने में उठा दर्द, मौके पर हुई मौत, हार्ट अटैक बताई जा रही वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.