पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि मृतक की बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं, उसकी पत्नी और बहन गंभीर रूप से घायल है. दोनों की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डंपर ने मारी टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर रामगंज के पास डंपर ने एक ही परिवार के पांच लोगों को रौंद दिया, जिसमें बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, पूर्णिया में पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा दो और लोग का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान 61 वर्षीय सुशील सरकार के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश में शिक्षक था.
बहन के यहां घूमने आया था: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि सुशील सरकार अपने पूरे परिवार के साथ अपनी बहन के यहां पश्चिम बंगाल के कानकी में 1 अप्रैल को घूमने आया था. वह अपने पूरे परिवार एवं बहन के साथ घर से घूमने के लिए निकला था.
एक ही परिवार के 5 लोगों को रौंदा: इस बीच इस्लामपुर रामगंज के पास तेज रफ्तार डंपर ने प्लेटफार्म पर खड़े 5 लोगों को रौंद दिया. जिसमें सुशील सरकार की 18 वर्ष की बेटी सोचोना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद परिवार के लोग को इलाज के लिए पूर्णिया प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां सुशील की मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी एवं बहन की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: इधर, स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संदर्भ में पूर्णिया सहायक थाना के थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक सुशील सरकार के पासपोर्ट की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को शव सौंप दिया जाएगा.