हरदोई: जिले में 30 मार्च की सुबह थाना सांडी के परसापुर में एक महिला का शव सड़क के किनारे बोरी में बंद मिला था. अब पुलिस ने इस हत्या का खुलासा कर दिया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या उसके पिता ने ही अपने साले के साथ मिलकर की थी. बता दें कि मृतका के पिता की तहरीर पर ही पुलिस ने महिला के पति सहित ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज किया था. यह मुकदमा दहेज के लिए प्रताड़ित करने और गैर इरादतन हत्या करने के मामले में हुआ था. अब इस मामले में पुलिस ने महिला के पिता और मामा को गिरफ्तार किया है.
ये है मामला
बता दें कि 30 मार्च को ग्राम परसापुर से सांडी थाना पुलिस को एक संदिग्ध बोरी पड़ी होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने जब बोरी को खोला तो, उसमें महिला का शव मिला. बोरी में महिला के दोनों हाथ पैर बंधे हुए थे. महिला का सर पूरी तरीके से कुचला हुआ था. बैग की तलाशी के दौरान महिला की पहचान आधार कार्ड से हुई, जिसमें 22 वर्षीय सुनैना पुत्री ज्ञानेंद्र निवासी कुमरौली पोस्ट तुर्तीपुर हरदोई के रूप में हुई.
पुलिस ने की आगे की कार्रवाई शुरू
वहीं, मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने कहा कि महिला का रवैया ठीक नहीं था, जिसके कारण परिजन बेहद परेशान थे. महिला के पिता ने कई बार समझाया, लेकिन महिला नहीं मानी. महिला का अलग-अलग लोगों से संबंध होने से पिता नाराज था. इसके बाद पिता अपने साले राम गोपाल के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी और शव बोरी में बंद कर फेंक दिया. पुलिस ने कहा कि फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कॉन्स्टेबल ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर को पीटा, 8 सेकेंड में मारे चार घूंसे, वीडियो वायरल