फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में मंगलवार को बाइक की बेकाबू रफ्तार की वजह दो परिवारों की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. ललौली थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. जिससे परिजन रो-रो कर बेहाल हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
ललौली थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव के समीप चक रसूलपुर मोड़ के पास बांदा टांडा हाईवे पर तेज रफ्तार दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी. दोनों बाइको की रफ्तार बहुत तेज बताई जा रही है. हादसे में बाइक सवार नीरज प्रजापति (22) पुत्र राजकुमार प्रजापति निवासी लदिगंवा थाना ललौली और दूसरे बाइक सवार राजन रैदास (20) पुत्र रामबली रैदास निवासी खटौली थाना ललौली की मौके पर ही मौत हो गई थी.
राजन रैदास के साथ बाइक में पीछे बैठे उसकी बुआ धुनईया का बेटा शिवम रैदास (18) पुत्र कल्लू रैदास निवासी महाखेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया है. शिवम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक जाफरगंज होरीलाल सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, टैंकर की टक्कर से टेंपो सवार 9 लोगों की मौत