ETV Bharat / state

फतेहपुर में तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक गंभीर - Fatehpur Accident News - FATEHPUR ACCIDENT NEWS

फतेहपुर में मंगलवार को ललौली थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना (Fatehpur Accident News) में दो लोगों की जान चली गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 7:22 PM IST

फतेहपुर में हुई दुर्घटना की जानकारी देते पुलिस उपाधीक्षक होरीलाल सिंह.

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में मंगलवार को बाइक की बेकाबू रफ्तार की वजह दो परिवारों की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. ललौली थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. जिससे परिजन रो-रो कर बेहाल हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ललौली थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव के समीप चक रसूलपुर मोड़ के पास बांदा टांडा हाईवे पर तेज रफ्तार दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी. दोनों बाइको की रफ्तार बहुत तेज बताई जा रही है. हादसे में बाइक सवार नीरज प्रजापति (22) पुत्र राजकुमार प्रजापति निवासी लदिगंवा थाना ललौली और दूसरे बाइक सवार राजन रैदास (20) पुत्र रामबली रैदास निवासी खटौली थाना ललौली की मौके पर ही मौत हो गई थी.

राजन रैदास के साथ बाइक में पीछे बैठे उसकी बुआ धुनईया का बेटा शिवम रैदास (18) पुत्र कल्लू रैदास निवासी महाखेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया है. शिवम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक जाफरगंज होरीलाल सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Accident In Fatehpur: ट्रक की टक्कर से कार सवार 5 लोगों की मौत, अंतिम संस्कार शामिल होने जा रहे थे

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, टैंकर की टक्कर से टेंपो सवार 9 लोगों की मौत

फतेहपुर में हुई दुर्घटना की जानकारी देते पुलिस उपाधीक्षक होरीलाल सिंह.

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में मंगलवार को बाइक की बेकाबू रफ्तार की वजह दो परिवारों की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. ललौली थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. जिससे परिजन रो-रो कर बेहाल हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ललौली थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव के समीप चक रसूलपुर मोड़ के पास बांदा टांडा हाईवे पर तेज रफ्तार दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी. दोनों बाइको की रफ्तार बहुत तेज बताई जा रही है. हादसे में बाइक सवार नीरज प्रजापति (22) पुत्र राजकुमार प्रजापति निवासी लदिगंवा थाना ललौली और दूसरे बाइक सवार राजन रैदास (20) पुत्र रामबली रैदास निवासी खटौली थाना ललौली की मौके पर ही मौत हो गई थी.

राजन रैदास के साथ बाइक में पीछे बैठे उसकी बुआ धुनईया का बेटा शिवम रैदास (18) पुत्र कल्लू रैदास निवासी महाखेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया है. शिवम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक जाफरगंज होरीलाल सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Accident In Fatehpur: ट्रक की टक्कर से कार सवार 5 लोगों की मौत, अंतिम संस्कार शामिल होने जा रहे थे

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, टैंकर की टक्कर से टेंपो सवार 9 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.